मध्य प्रदेश के पदक विजेता खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, बिना एग्जाम पुलिस महकमे में मिल सकती नौकरी

Edited By shahil sharma, Updated: 01 Feb, 2021 01:27 PM

mp home minister announcement for national and international players

मध्य प्रदेश गृह विभाग का सोमवार को बड़ा बयान सामने आया है। प्रदेश गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को लेकर बड़ी घोषणा की है। मध्य प्रदेश सरकार पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के...

भोपाल (इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश गृह विभाग का सोमवार को बड़ा बयान सामने आया है। प्रदेश गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को लेकर बड़ी घोषणा की है।

मध्य प्रदेश सरकार पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए खेल कोटे के तहत प्रदेश पुलिस में हर साल 60 पदों पर बिना किसी एग्जाम के भर्ती कर सकती है। इसमें 10 एसआई और 50 कॉन्स्टेबल के पद निर्धारित किए गए हैं। हालांकि इसके लिए प्रदेश सरकार चयन समिति बनाएगी। चयन समिति में खेल विभाग और पुलिस अधिकारी शामिल किए जाएंगे।

बता दें कि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रदेश कैबिनेट बैठक में इस पर मुहर लग सकती है। वहीं, देश के आम बजट पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा जाएगा। आम बजट में आत्मनिर्भर भारत की झलक देखने को मिलेगी।  

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!