जनता ने ठाना है, कांग्रेस को हटाना है: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

Edited By Devendra Singh, Updated: 11 Jun, 2022 04:57 PM

mp home minister target on digvijaya singh and kamal nath

गृह मंत्री ने राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (digvijaya singh) पर एक बार फिर से हमला बोला है। मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह ट्वीट देखो, उसमें बीजेपी और कांग्रेस (congress) दोनों का जवाब मिलेगा।

भोपाल (प्रतुल पाराशर): गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (home minister narottam mishra) ने मध्य प्रदेश में कोरोना (corona) के आंशिक रूप से बढ़े मामलों को लेकर जानकारी साझा की। गृह मंत्री (home minister) ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 79 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 57 नये मरीज ठीक हुए है और एक्टिव केस की संख्या 305 बची है।
 

6,100 बालिकाओं का सफल रेस्क्यू

ऑपरेशन मुस्कान (operation muskan mp) पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश के अंदर ऑपरेशन मुस्कान (operation muskan) 3 साल से चलाया जा रहा है। जिसके तहत अभी तक 6,100 बालिकाएं अपने घर वापस आ चुकी हैं। मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा अलर्ट पर हम हमेशा अलर्ट पर रहते हैं। पुलिस को धन्यवाद देता हूं हमारी पुलिस के चलते एमपी में शांति का वातावरण है। शांति भंग करने वालों पर पुलिस नजर रखे हैं। छिंदवाड़ा में कोई घटना नहीं हुई, लेकिन इसके लिए छिंदवाड़ा को क्यों चुना गया। इसका शोध किया जा रहा है। मध्यप्रदेश शांति का टापू है, अपराधी कोई भी हो बक्शा नहीं जाएगा।
 

PunjabKesari

कमिश्नर प्रणाली के काम की सरहाना 

कमिश्नर प्रणाली (commissioner system) को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमिश्नर प्रणाली सिस्टम काफी अच्छा काम कर रहा है, परिणाम भी देखने को मिले हैं। राज्यसभा चुनाव (rajya sabha election 2022) बोलते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी (pm modi) का कुशल नेतृत्व, अमित शाह की कुशल रणनीति, जेपी नड्डा का कुशल संगठन इसका परिणाम है कि राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार जीत कर आए।


कांग्रेस के टिकट वितरण पर तंज

गृह मंत्री ने राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (digvijaya singh) पर एक बार फिर से हमला बोला है। मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह ट्वीट देखो, उसमें बीजेपी और कांग्रेस (congress) दोनों का जवाब मिलेगा। दिग्विजय सिंह ने लिखा है, कमलनाथ (kamal nath) और मैंने मिलकर टिकट दिए हैं, लेकिन बीजेपी में ऐसा नहीं है, संगठन है चर्चा होगी आज भी बैठक है, सर्वसम्मति से बीजेपी में कार्यकर्ता को टिकट दिया जाता है, लेकिन कांग्रेस में सिर्फ दो लोग ही टिकट बांट रहे हैं।
 

जनता ने ठाना है, कांग्रेस को हटाना है: नरोत्तम मिश्रा

कांग्रेस उम्मीदवार (congress candidate) के एलान पर देवास का उल्लेख भी करना था। अनुशासन समिति के सदस्य चले गए। बुरहानपुर में इस्तीफों की झड़ी लगी है, आगे भी देखो क्या क्या होता है। गृह मंत्री ने ओवैसी (asaduddin owaisi) की पार्टी को लेकर कहा कि चुनाव लड़ना को ओवैसी का बहाना है, जनता ने ठाना है, कांग्रेस को हटाना है। ओवैसी की जाति आधारित पार्टी है, आम आदमी पार्टी (AAP) अभी पिक्चर में नहीं है, लड़ने को कोई भी लड़ सकता है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!