वाकई अजब है MP.. अब कुत्तों की नसबंदी करवाएगी सरकार, जानिए पूरी प्लानिंग

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 04 Jan, 2021 04:22 PM

mp is really amazing  now the government will get dogs sterilized

सरकार बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रण करने के उपायों कर रही है। अब तो जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग भी उठने लगी हैं। लेकिन आप यह सुनकर हैरान हो जाएंगे। हम जिस बढ़ती जनसं ...

खंडवा (निशात सिद्दीकी): सरकार बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रण करने के उपायों कर रही है। अब तो जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग भी उठने लगी हैं। लेकिन आप यह सुनकर हैरान हो जाएंगे। हम जिस बढ़ती जनसंख्या की बात कर रहे। वह इंसानों की नहीं बल्कि आवारा कुत्तों की बढ़ती जनसंख्या हैं। जिसे लेकर अब सरकार चिंतित हैं और इन की बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए कुत्तों की नसबंदी की योजना बना ली। मध्यप्रदेश के खंडवा में भी अब कुत्तों की नसबंदी के लिए जल्द ही अस्पताल बनाया जाएगा।

PunjabKesari

आप ने अपनी गली मोहल्लों या अन्य जगहों पर आवारा कुत्तों को घूमते हुए देखा होगा। ठंड के मौसम में इनकी तादाद भी बढ़ जाती है। दरअसल ठंड का सीजन इनके प्रजनन क्रिया करने का बेहतर समय होता है। प्रजनन के बाद जब डॉग के पपी यानि पिल्लों का जन्म होता है, तो वह अधिक संख्या में जन्म लेते हैं। जिस के चलते इन आवारा कुत्तों की तादाद में बढ़ोतरी हो जाती है। लेकिन अब केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई एनिमल बर्थ कंट्रोल ‘एबीसी’ योजना से इनकी बढ़ती हुई तादाद पर नियंत्रण लगाया जाएगा। इसके लिए खंडवा में भी आवारा कुत्तों की जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए अस्पताल तैयार किया जा रहा है।

PunjabKesari,  Khandwa, DOG NASBANDI, Hospital, Madhya Pradesh, Punjab KESARI

खंडवा नगर निगम इस अस्पताल का निर्माण टीचिंग ग्राउंड में करने वाला है। यहां शहर में घूमने वाले आवारा कुत्तों की नसबंदी की जाएगी। इसके लिए नगर निगम ने प्रतिदिन 20 कुत्तों की नसबंदी का लक्ष्य रखा है। नसबंदी करने के बाद इन कुत्तों को 5 दिन इसी स्थान पर निगरानी में रखा जाएगा। इस दौरान इनके खाने पीने की व्यवस्था भी जन सहयोग से की जाएगी। इस अस्पताल में एनिमल बर्थ कंट्रोल एबीसी योजना के तहत आवारा घूमने वाले जानवरों की जनसंख्या को नियंत्रित किया जाएगा। खासकर कुत्तों की। इस अस्पताल को जनवरी में ही शुरू करने की योजना है।  जिसके लिए नगर निगम ने भिंड़ जिले की एक एजेंसी को इसका ठेका भी दे दिया हैं। एजेंसी की टीम के लोग शहर में घूमने वाले आवारा कुत्तों को पकड़ेगी। उन्हें इस अस्पताल में रखा जाएगा। यहां पशु पालन विभाग के डॉक्टरों की मदद से इनकी नसबंदी की जाएगी। नसबंदी के बाद कुत्तों को एंटी रेबीज इंजेक्शन भी लगाया जाएगा। इन्हें 5 दिन तक देखभाल के लिए इसी स्थान पर रख जाएगा। इन कुत्तों के लिए डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाली गाड़ी में एक बॉक्स भी लगाया जाएगा। जिसमें हर घर से एक एक रोटी कुत्तों के लिए देने की अपील आम जनता से की जाएगी। 

PunjabKesari,  Khandwa, DOG NASBANDI, Hospital, Madhya Pradesh, Punjab KESARI

अमूमन हर शहर में आवारा कुत्ते एक बड़ी समस्या बने हुए हैं। कुत्तों के काटने से गंभीर बीमारी तो होती ही है, इनकी बढ़ती जनसंख्या से सड़क हादसे भी होते हैं । खंडवा के जिला अस्पताल में हर दिन 5-6 लोग कुत्तों के काटने का इलाज करवाने आते हैं। साल में लगभग दो हजार लोगों को कुत्ते के काटने की वजह से एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाए जाते हैं  जिस पर सरकार का बड़ा बजट खत्म होता है । डॉक्टरों का भी मानना है कि  कुत्तों की जनसंख्या को नियंत्रित करने की  सख्त आवश्यकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!