MP में भी होगा फनी तूफान का असर , कई ट्रेनें व फ्लाइट्स रद्द

Edited By ASHISH KUMAR, Updated: 03 May, 2019 09:03 AM

mp will be affected by storms these districts will be affected

शुक्रवार को समुद्री तूफान फनी ओडिशा में गोपालपुर में टकराएगा। आशंका जताई जा रही है कि यह फनी तूफान किसी बड़ी तबाही को अंजाम दे सकता है। इस तूफान की रफ्तार 16 किमी प्रतिघंटा है। आंध्रप्रदेश और ओडिशा के कई इलाकाें में बारिश शुरू हाे रही है...

भोपाल: शुक्रवार को समुद्री तूफान फनी ओडिशा में गोपालपुर में टकराएगा। आशंका जताई जा रही है कि यह फनी तूफान किसी बड़ी तबाही को अंजाम दे सकता है। इस तूफान की रफ्तार 16 किमी प्रतिघंटा है। आंध्रप्रदेश और ओडिशा के कई इलाकाें में बारिश शुरू हाे रही है।
 

PunjabKesari

इस तूफान का असर मध्य प्रदेश में भी देखने को मिल सकता है जिससे कई जिले प्रभावित हो सकते हैं। मौसम विशेषज्ञ शैलेंद्र नायक ने बताया कि 48 घंटाें में हाेशंगाबाद, बैतूल, छिंदवाड़ा, रायसेन, नरसिंहपुर, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, दमाेह, सतना, रीवा, सिंगराैली, शहडाेल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला और बालाघाट में आंधी, बारिश और ओले की संभावना है।

PunjabKesari


उड़ानें रद्द, रेलमार्ग प्रभावित
भुवनेश्वर और काेलकाता एयरपाेर्ट से उड़ानें बंद रहेगी। फ्लाइट्स के अलावा बड़ी संख्या में रेलमार्ग भी प्रभावित हुआ है। 223 ट्रेनों को एहतियातन रद्द कर दिया गया है। इनमें भोपाल से विशाखापट्टनम जाने वालीं दो ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा 9 ट्रेनों के रूट बदले गए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!