शराब के शौकीनों की जेब पर पड़ेगा भार, बढ़ सकते हैं दाम

Edited By suman, Updated: 06 Jan, 2019 11:49 AM

mps will have to drum up cost dearly

भारी भरकम घोषणाओं को पूरा करने के लिए सरकार के लिए खाली खजाना बड़ी चुनौती साबित हो रहा है। राजस्व घाटे की पूर्ती के लिए सरकार शराब महंगी कर सकती है। इसके लिए लाइसेंस नवीनीकरण शुल्क में बढ़ोतरी की जा सकती है।  लइसेंस नवीनीकरण शुल्क पांच फीसदी बढ़ाने का...

भोपाल: भारी भरकम घोषणाओं को पूरा करने के लिए सरकार के लिए खाली खजाना बड़ी चुनौती साबित हो रहा है। राजस्व घाटे की पूर्ती के लिए सरकार शराब महंगी कर सकती है। इसके लिए लाइसेंस नवीनीकरण शुल्क में बढ़ोतरी की जा सकती है। लइसेंस नवीनीकरण शुल्क पांच फीसदी बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इस बढ़ोतरी से 500 से 600 करोड़ रुपए की अतिरिक्त आमदनी संभावित है। इससे पहले 2018-19 में शराब दुकानों के लाइसेंस का नवीनीकरण 15 फीसदी फीस बढ़ाकर किया था। इससे इस वित्तीय वर्ष में करीब नौ हजार करोड़ रुपए की आय मिलने का अनुमान लगाया गया है।

PunjabKesari
 

अभी तक आबकारी से सरकार को पांच हजार 861 करोड़ रुपए की आय हो चुकी है। राजस्व घाटे पूर्ती के उद्देश्य से आबकारी से होने वाली आय को बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। इसमें शराब दुकानों के लाइसेंस नवीनीकरण की फीस में 15 की जगह 20 फीसदी वृद्धि की जा सकती है। इससे पांच सौ से छह सौ करोड़ रुपए की अतिरिक्त आय का अनुमान लगाया जा रहा है। सुत्रों के अनुसार, प्रदेश में इस बार अभी तब लगभग साढ़े तीन हजार करोड़ रुपए का राजस्व घाटा चल रहा है।

 

PunjabKesari

आय के स्रोत से वसूली तय लक्ष्य से कम चल रही है। जिसके चलते ऐसा कदम उठाये जाने की तैयारी है| क्यूंकि कर्जमाफी जैसे वचन को पूरा करने के लिए सरकार के पास पर्याप्त धन की कमी है, वहीं प्रदेश पहले से ही कर्जे में है। विकास कार्यों को पूरा करने के लिए खजाने की हालत सुधरने की बड़ी आवश्यकता है| जिसके चलते कर बढ़ोतरी जैसे कदम उठाने की जरुरत पड़ेगी। हालाँकि आम आदमी पर अतिरिक्त बोझ बढे सरकार फिलहाल ऐसे फैसले से कतरा रही है। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!