Edited By meena, Updated: 09 Dec, 2024 01:39 PM
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के ऊपर लगातार अत्याचार जारी है। मंदिरों पर हमले किए जा रहे हैं और इस्कॉन के पुजारियों को पकड़ा जा रहा है...
इंदौर (सचिन बहरानी) : बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के ऊपर लगातार अत्याचार जारी है। मंदिरों पर हमले किए जा रहे हैं और इस्कॉन के पुजारियों को पकड़ा जा रहा है। इन सब घटनाओं का विरोध भारत में लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज इंदौर में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा संभागायुक्त को प्रधानमंत्री के नाम बांग्लादेश पर कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौंपा है।
आपको बता दें बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। मंदिरों हुए तोड़फोड़ की जा रही है और हिंदुओं के साथ भी मारपीट कर उनको जेल में भी डाला जा रहा है। इसको लेकर देश भर में लगातार विरोध भी किए जा रहे हैं। इसी के तहत मुस्लिम समाज अब बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के लिए आगे आया है।
इस पूरे मामले में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पदाधिकारी ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि हमने प्रधानमंत्री के नाम संभाग आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है और यह मांग की है कि उच्च स्तरीय एक दल वहां पर भेजा जाए। इसके साथ ही बांग्लादेश पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की तरफ से प्रधानमंत्री से की गई है।