MP के इस आइसोलशन वार्ड में मरीज कोरोना से नहीं गंदगी से मरेंगे, तस्वीरों में देंखे लापरवाही का मंजर

Edited By meena, Updated: 03 Apr, 2021 12:53 PM

negligence in isolation ward of chhatarpur

छतरपुर जिला चिकित्सालय में पिछले साल कोविड आइसोलेशन वार्ड बनाया गया था। जिस पर लगभग 80 लाख रुपए खर्च किए गए थे और वार्ड जब बनकर तैयार हुआ था तब तक कोविड का असर पूरे जिले में खत्म हो चुका था। परंतु अब कोरोना ने वापसी की और संक्रमण फैलने से लगातार...

छतरपुर(राजेश चौरसिया): छतरपुर जिला चिकित्सालय में पिछले साल कोविड आइसोलेशन वार्ड बनाया गया था। जिस पर लगभग 80 लाख रुपए खर्च किए गए थे और वार्ड जब बनकर तैयार हुआ था तब तक कोविड का असर पूरे जिले में खत्म हो चुका था। परंतु अब कोरोना ने वापसी की और संक्रमण फैलने से लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है और ऐसे में जिला चिकित्सालय में बनाए गए कोविड आइसोलशन वार्ड में ताला लगा हुआ है।

PunjabKesari

जिला चिकित्सालय में एक कोविड वार्ड बनाया गया है उस वार्ड के चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है। वार्ड में दो पेसेंट भर्ती थे जो कि पीने के पानी के लिए तरस रहे थे। ड्यूटी के नाम पर कोई भी डॉक्टर मौके पर मौजूद नहीं था। इस संबंध में जिला चिकित्सा अधिकारी विजय पथोरिया से दूरभाष पर जब चर्चा की तो उन्होंने कहा कि आइसोलेशन कोविड वार्ड 10 विस्तर का बनाया गया है। परंतु अभी इसे चालू नहीं किया गया है। यह इमरजेंसी वार्ड है।

PunjabKesari

इसके बाद सिविल सर्जन आर.पी. पांडे ने कहा कि उन्हें जिला चिकित्सालय के कोविड वार्ड की जानकारी ही नहीं थी। जब उन्हें बताया कि जहां वैक्सीन लग रही है उसके बगल में एक कोविड का वार्ड बनाया गया है जिसके चारों तरफ गंदगी है तो उन्होंने उत्तर दिया कि गंदगी एवं सफाई का काम नगर पालिका को करना है और नगर पालिका के द्वारा सफाई नहीं कराई जा रही है। इस संबंध में प्रदेश के अपर मुख्य सचिव जेएन कंसोटिया ने उन्हें दूरभाष पर वार्ड में गंदगी और मरीजों के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई परंतु जिला चिकित्सालय में मरीज भगवान के भरोसे पड़े हुए हैं। बीते रोज एक खजुराहो से मरीज आया था जिसकी हालत गंभीर होने पर उसे सागर रेफर किया गया।

PunjabKesari

फिलहाल जिला चिकित्सालय में भारी गंदगी और अव्यवस्थाएं हैं जिसके चलते मरीज और मरीज के परिजन काफी परेशान हो रहे हैं। जिला प्रशासन के द्वारा जहां पूरे जिले में मास्क लगाने के लिए चालान की कार्यवाही की जा रही है वहीं जिला चिकित्सालय में कोविड आइसोलेशन वार्ड की हालत खस्ता है मरीजों को देखने वाला कोई नहीं है। जो भर्ती मरीज हो जाता है उसके खाने-पीने की कोई व्यवस्था भी नहीं है। यही हाल कोविड टीकाकरण केन्द्र का है। जहां पर टीका करण कर रहे लोगों को जो सुविधा मिलनी चाहिए वह वहां पर उपलब्ध नहीं थी।

PunjabKesari

टीकाकरण कराकर बैठे लोग झुंड में दिख रहे थे खुलेआम सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं और लोग बिना मास्क लगाए भी बैठे देखे गए। फिलहाल जिला अस्पताल में इस समय भारी भर्राशाही और गंदगी का आलम है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!