पन्ना में शादी के 2 महीने बाद नवविवाहिता ने खाया जहर, हुई मौत

Edited By Himansh sharma, Updated: 19 Jul, 2025 11:29 AM

newly married woman consumed poison 2 months after marriage in panna

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक 23 वर्षीय नवविवाहिता ने अज्ञात कारणों के चलते ज़हरीले पदार्थ का सेवन कर लिया

पन्ना। (टाइगर खान): मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक 23 वर्षीय नवविवाहिता ने अज्ञात कारणों के चलते ज़हरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिसकी जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। आस्था चौधरी नामक यह युवती, जिसकी शादी इसी साल मई में हुई थी, जिसने अपने मायके में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिसके बाद पन्ना जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस घटना ने कई अनसुलझे सवाल खड़े कर दिए हैं।

जानकारी के अनुसार, पुरवा निवासी आस्था चौधरी की शादी दो महीने पहले ही चंद्रावल में हुई थी। यह एक नया जीवन था, जिसे शुरू करने की उमंग हर नवविवाहिता में होती है। लेकिन, आस्था की ज़िंदगी में ऐसा क्या हुआ कि उसने इतना खौफनाक कदम उठा लिया ? मृतिका के भाई का आरोप है कि शादी के बाद से ही आस्था और उसके पति के बीच लगातार झगड़े और विवाद होते रहते थे। क्या इन विवादों ने ही आस्था को इतना मजबूर कर दिया कि उसने अपनी जान दे दी ? यह एक बड़ा सवाल है...?  

PunjabKesariफिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। वही पंचनामा कार्यवाही उपरांत शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। नवविवाहिता ने किन परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाया, यह एक रहस्य बना हुआ है ? क्या यह घरेलू कलह का नतीजा था, या इसके पीछे कोई और गहरा राज छिपा है ? पुलिस विवेचना के उपरांत ही इस दर्दनाक मौत की असली वजह सामने आ पाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!