निर्मला पाठक को इलाज के लिए मिलेगी एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता

Edited By suman, Updated: 30 Dec, 2018 12:23 PM

nirmala pathak gets financial help of rs one lakh for treatment

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंदौर में यातायात व्यवस्था संभालने वाली निर्मला पाठक को गंभीर रुप से बीमार होने के चलते उनके इलाज के लिए मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान से एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। आधिकारिक जानकारी...

भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंदौर में यातायात व्यवस्था संभालने वाली निर्मला पाठक को गंभीर रुप से बीमार होने के चलते उनके इलाज के लिए मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान से एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार इंदौर शहर के व्यस्ततम चौराहों पर इस उम्र में भी ट्रेफिक कंट्रोल के लिए निरंतर अपनी सेवाएं देने वाली पाठक गंभीर बीमार हैं। 

 

PunjabKesari
 

इसकी जानकारी जब प्रदेश के मुख्यमंत्री को मिली तो उन्होंने उसी समय इंदौर के जिला कलेक्टर को फोन कर निर्मला पाठक का स्वास्थ्य जानने का निर्देश दिया और कहा कि उनके इलाज की समुचित व्यवस्था की जाए। इलाज के लिए उन्होंने एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान से देने का निर्णय भी लिया। बता दें,  इंदौर से लेकर मुंबई तक ट्रैफिक व्यवस्था संभालने वाली कई पुरस्कारों से सम्मानित वयोवृद्ध निर्मला पाठक चोट लगने के कारण पिछले कुछ समय से गंभीर रूप से बीमार हैं। 

 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!