नर्स ने नवजात को मृत समझकर डिब्बे में रखा, सुबह देखा तो चल रही थी सांसें

Edited By suman, Updated: 24 Jan, 2019 03:25 PM

nurse considered the newborn as dead and kept in a box

शासकीय जन चिकित्सालय में लापरवाही का एक मामला फिर सामने आया है। यहां नर्सों ने जिस नवजात शिशु को अविकसित और मरा हुआ समझकर रात को डि़ब्बे में रख दिया था। बुधवार को सुबह जब परिजन उसे दफनाने लेने आए तो उसकी सांसें चल रही थीं। यह देख परिजन भड़क गए।...

विदिशा: जिले के शासकीय जन-चिकित्सालय में लापरवाही का एक मामला फिर सामने आया है। यहां नर्सों ने जिस नवजात शिशु को अविकसित और मरा हुआ समझकर रात को डिब्बे में रख दिया था। बुधवार को सुबह जब परिजन उसे दफनाने लेने आए तो उसकी सांसें चल रही थीं। यह देख परिजन भड़क गए। आनन-फानन में उसे विदिशा उपचार के लिए भेजा गया। 

PunjabKesari

यह है मामला
मिली जानकरी के अनुसार, मंगलवार को नामदेव कालोनी निवासी 20 वर्षीय रश्मि मालवीय को शाम करीब 7.30 बजे परिजनों ने प्रसव पीड़ा होने के कारण शासकीय राजीव गांधी जन चिकित्सालय के जच्चा खाने में भर्ती कराया था। यहां उसने रात 12 बजे 6 महीने की प्री-मेच्योर बच्ची को जन्म दिया। प्रसव के बाद नर्सों ने बच्ची को मृत घोषित करते हुए उसे एक कपड़े में लपेटकर डिब्बे में रख दिया। बुधवार को सुबह जब परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी पूरी करने के बाद उसका शव लेने पहुंचे तो, देखा कि नवजात बालिका की सांसें चल रही थीं और थोड़ी ही देर में वह रोने भी लगी। इसकी जानकारी नर्सों को दी गई तो, उन्होंने उसकी जांच कर विदिशा रैफर कर दिया। 

 


 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!