अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद ग्वालियर में एयरफोर्स और सेना अलर्ट मोड पर, छुट्टियां निरस्त

Edited By meena, Updated: 06 Aug, 2019 11:36 AM

on air force and army alert mode in gwalior after article 370 is over

जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद बदलते हालातों के मद्देनजर ग्वालियर में वायुसेना और सेना को अलर्ट कर दिया गया है। सूत्रों के माने तो महाराजपुरा स्थित वायुसेना  स्टेशन पर तैनात सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश निरस्त कर दिए गए...

ग्वालियर: जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद बदलते हालातों के मद्देनजर ग्वालियर में वायुसेना और सेना को अलर्ट कर दिया गया है। सूत्रों के माने तो महाराजपुरा स्थित वायुसेना  स्टेशन पर तैनात सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं। वायुसेना स्टेशन पर तैनात मिराज स्क्वाड्रन को हर समय उड़ान के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।

PunjabKesari

इसके साथ ही ग्वालियर के मुरार में स्थित सेना मुख्यालय के अधिकारी मथुरा और दिल्ली से संपर्क बनाए हुए हैं। वायुसेना के अधिकारी इलाहाबाद और दिल्ली से लगातार संपर्क में हैं। इसके अलावा महाराजपुरा हवाई अड्डे से नियमित उड़ान करने वाली एयर लाइन्स कम्पनियों को भी निर्देशित किया गया है कि आवश्यकता पड़ने पर उड़ाने रद्द की जा सकती हैं इस सम्भावना के लिए वे तैयार रहें। इसके उधर BSF टेकनपुर और नयागांव स्थित CRPF ट्रेनिंग सेंटर के आसपास गश्त बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं। इन सबके बीच शहर के वायुसेना और सेना,CRPF और BSF के आसपास के क्षेत्र के लिए पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!