सड़क पर 5-5 सौ के नोट मिलने से दहशत, लोगों ने कहा फैलाया जा रहा है कोरोना

Edited By meena, Updated: 18 Apr, 2020 02:17 PM

panic over getting 5 5 hundred notes on the road

खंडवा में शहर के अलग-अलग हिस्सों में नोट फेंके जाने की घटना सामने आई। घटना शुक्रवार सुबह की है। लोगों ने इसे कोरोना संक्रमण फैलाने से जोड़कर देखना शुरू कर दिया इसके बाद सोशल मीडिया पर तरह तरह के मैसेज वायरल होने लगे। नोट मिलने की घटना पर पुलिस ने भी...

खंडवा(निशांत सिद्दकी): खंडवा में शहर के अलग-अलग हिस्सों में नोट फेंके जाने की घटना सामने आई। घटना शुक्रवार सुबह की है। लोगों ने इसे कोरोना संक्रमण फैलाने से जोड़कर देखना शुरू कर दिया इसके बाद सोशल मीडिया पर तरह तरह के मैसेज वायरल होने लगे। नोट मिलने की घटना पर पुलिस ने भी तुरंत एक्शन लिया और मौके पर पहुंचकर नोटों को सेनीटाइज कर अपने कब्जे में कर लिया। अब पुलिस इन नोटों को लैब में भेज कर इनकी जांच करवाने की बात कर रही है ताकि पता लगाया जा सके की इन नोटों में किसी प्रकार का संक्रमण है या नहीं।

PunjabKesari

खंडवा के मध्य स्थित घंटाघर चौक और दीनदयाल पुरम में सुबह जमीन पर नोट मिलने से सनसनी फैल गई। लोग इतने डरे हुए हैं की उन्होंने इन नोटों को कोरोना संक्रमण से जोड़ना शुरू कर दिया। देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मैसेज वायरल हो गए।  स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन नोटों को सेनीटाइज कर जब्त कर लिया।  खंडवा पुलिस का कहना है कि इन नोटों को लैब में भेज भेज कर इनकी जांच कराई जाएगी ताकि सच्चाई का पता लगाया जा सके। खंडवा सीएसपी ललित गठरे ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी ऐसे लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!