भोपाल क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, क्लब पार्टियों में युवाओं को नशे के दलदल में धकेलने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Edited By Himansh sharma, Updated: 20 Jul, 2025 11:44 AM

police arrested two people involved in drug trade

नशे के खिलाफ भोपाल पुलिस की मुहिम लगातार तेज होती जा रही है

भोपाल। (इजहार खान): नशे के खिलाफ भोपाल पुलिस की मुहिम लगातार तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच भोपाल ने दो ड्रग पैडलर्स को गिरफ्तार कर एक बड़ा खुलासा किया है। पकड़े गए आरोपी भोपाल के क्लब पार्टियों में एमडी पाउडर सप्लाई कर रहे थे और युवाओं को नशे की लत में धकेल रहे थे। आरोपियों के कब्जे से 15.14 ग्राम एमडी पाउडर, एक स्कूटी और एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है। जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत करीब 3 लाख रुपए है।

पार्टी कल्चर की आड़ में फैल रहा था नशे का जाल

पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी क्लब पार्टियों में लड़कियों के माध्यम से युवाओं को नशे की ओर आकर्षित करते थे। शुरुआत में महंगे ड्रग्स मुफ्त में दिए जाते थे, और जब युवाओं को लत लग जाती थी, तो उससे कमाई की जाती थी। लड़कियों को पार्टी में बुलाने के लिए मुफ्त में नशा दिया जाता था ताकि लड़कों को आकर्षित किया जा सके।

आरोपी दिखा रहे थे झूठे सपने

नशे की शुरुआत जिम और फिटनेस की आड़ में, वजन घटाने के नाम पर कराई जा रही थी। इसके अलावा ऊँची सैलरी और अच्छी नौकरी का झांसा देकर भी युवा लड़के-लड़कियों को इस नेटवर्क से जोड़ा जा रहा था। कई ग्रामीण क्षेत्र की महत्वाकांक्षी युवतियाँ भी इस जाल में फंस चुकी थीं।

गिरफ्तार आरोपी

1. सैफुद्दीन पिता रफीकउद्दीन (उम्र 28 वर्ष) निवासी भौईपुरा, बुधवारा भोपाल – इस पर पहले से कई केस दर्ज हैं और यह क्राइम ब्रांच के एक पुराने केस में फरार था। उस पर ₹5,000 का इनाम घोषित था।
    

2.  आशू उर्फ शाहरूख पिता नजमुल हसन (उम्र 28 वर्ष) निवासी ऐशबाग, भोपाल – इसके खिलाफ भी थाना ऐशबाग में जुआ, आबकारी व मारपीट के केस दर्ज हैं।

कैसे हुई गिरफ्तारी

क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक एक ग्रे रंग की स्कूटी पर सब्जी मंडी, टीन शेड, गोविंदपुरा क्षेत्र में एमडी पाउडर की डिलीवरी के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। सूचना की तस्दीक के बाद टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों को घेराबंदी कर पकड़ा। तलाशी में उनके पास से पाउडर जैसी सफेद सामग्री (15.14 ग्राम एमडी), एक मोबाइल और स्कूटी जब्त की गई।

PunjabKesariNDPS एक्ट के तहत केस दर्ज

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8/22 के तहत मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार किए गए युवकों से पूछताछ जारी है और इनके ड्रग नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।

क्लब संचालकों पर भी कार्रवाई संभव

क्राइम ब्रांच ने संकेत दिए हैं कि अगर क्लब संचालकों या मैनेजमेंट की संलिप्तता सामने आती है, तो उनके लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे। क्लबों पर निगरानी के लिए विशेष टीम गठित की जा रही है।

पुलिस की अपील

पुलिस ने अभिभावकों, स्कूलों और मोहल्ला समितियों से अपील की है कि वे बच्चों को नशे की लत से बचाने के लिए सतर्क रहें और उन्हें सही दिशा दें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!