पुलिस की बेरहमी, घर में घुसकर शख्स को बेरहमी से पीटा, दो पुलिसकर्मी लाइन अटैच

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 05 Mar, 2021 02:33 PM

police ruthless penetrated into the house and beat up the person ruthlessly

शहडोल पुलिस का एक बार फिर अमानवीय चेहरा सामने आया है। जिले के अंतिम छोर स्थित पपौन्ध थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा क्षेत्र के दबंग रेलवेकर्मी के कहने पर देर रात घर में घुसकर बर्बरता से मारपीट की गई। मारपीट के निशान उसके शरीर...

शहडोल (अजय नामदेव): शहडोल पुलिस का एक बार फिर अमानवीय चेहरा सामने आया है। जिले के अंतिम छोर स्थित पपौन्ध थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा क्षेत्र के दबंग रेलवेकर्मी के कहने पर देर रात घर में घुसकर बर्बरता से मारपीट की गई। मारपीट के निशान उसके शरीर पर साफ दिखाई दे रहे हैं। पिटाई से जख्म के कारण वह सही ढंग से चल भी नहीं पा रहा है। जिसकी शिकायत करने पीड़ित 150 किलोमीटर का सफर तय कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और अपनी आप बीती सुनाई। जिसके बाद एसपी ने मारपीट करने वाले दो पुलिसकर्मियों को सजा के रूप में लाइन अटैच कर दिया है।

PunjabKesari, Shahdol, assault, policeman, police suspension, line attachment, crime, Madhya Pradesh

जिले के अंतिम छोर स्थित पपौन्ध थाना क्षेत्र के ग्राम दलको कठोर निवासी शिव प्रसाद शाहू को वहीं रहने वाले रेल्वे कर्मी हीरा लाल शाहू ने अपने घर मे 4 माह पहले हुई चोरी के शक जाहिर करते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी। लेकिन इसके बाद हीरा लाल साहू पपौंध थाने में पदस्थ ASI महेंद्र पांडेय पुलिस कंर्मी अशोक सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर रात लगभग 1 बजे शिव प्रसाद के घर मे घुस गए। उस वक्त शिवप्रसाद अपने परिवार के साथ सो रहा था। तभी शिव को बिस्तर से उठाकर पहले सभी ने वहीं लात घुसों से मारपीट की। इसके बाद उसे थाने ले जाकर भी बेरहमी से पीटा, और जब इस बात की संतुष्टि हो गई, कि शिव प्रसाद ने चोरी नहीं की, तो उसे छोड़ दिया गया। 

PunjabKesari, Shahdol, assault, policeman, police suspension, line attachment, crime, Madhya Pradesh

इस बेरहमी से मारपीट के चलते शिव प्रसाद के शरीर पर मारपीट के गहरे जख्म हैं। जिसे लेकर वे मदद की गुहार लगाने 150 सौ किलोमीटर का सफर तय कर SP कार्यालय शहडोल पहुंचा। जहां उसने अपनी आप बीती बताई। जिसके बाद SP ने एएसआई महेंद्र पांडेय पुलिस कंर्मी अशोक सिंह को लाइन अटैच कर मामले के जांच करा रहे हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!