सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करना 8 व्यक्तियों को पड़ा भारी, भेजा गया जेल

Edited By Jagdev Singh, Updated: 11 Nov, 2019 11:15 AM

posting offensive on social media 8 persons suffered heavy sent to jail

कानून व्यवस्था के मद्देनजर जिले में प्रभावी धारा 144 अवधि में सोशल मीडिया साइट पर आपत्तिजनक पोस्ट करना 8  व्यक्तियों को भारी पड़ गया। जिनके विरुद्ध पुलिस और प्रशासन द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज कर जेल भेजा गया...

सिवनी (अब्दुल काबिज): कानून व्यवस्था के मद्देनजर जिले में प्रभावी धारा 144 अवधि में सोशल मीडिया साइट पर आपत्तिजनक पोस्ट करना 8  व्यक्तियों को भारी पड़ गया। जिनके विरुद्ध पुलिस और प्रशासन द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज कर जेल भेजा गया है।

PunjabKesari

जिसमें थाना छपारा क्षेत्र में व्हाट्सएप ग्रुप में आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर ग्रुप एडमिन राधे गजाम निवासी बिहिरिया एवं आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले शेर दिल रंजीत सिंह निवासी सिवनी के विरूद्ध अपराध पंजी बध्य कर जेल भेजा गया है।

PunjabKesari

इसी तरह थाना कोतवाली सिवनी में राजेश पिता कोमल चंद जैन, उम्र 44 वर्ष निवासी आजाद वार्ड सिवनी, ऐश्वर्य पोतदार पिता कैलाश चंद पोतदार उम्र 30 वर्ष निवासी बुधवारी बाजार सिवनी, विवेक उर्फ छोटू बघेल पिता उमाकांत बघेल निवासी लुघरवाड़ा तथा पंकज पिता किशोर जेठानी उम्र 21 वर्ष निवासी नेहरू रोड हनुमान मंदिर सिवनी तथा थाना केवलारी में राजा राज राजपूत पिता ढोलन सिंह राजपूत उम्र 40 वर्ष निवासी डूंगरिया चौकी छिंदा तथा संतोष जंघेला पिता छत्रपाल जंघेला उम्र 30 वर्ष बजरंग कॉलोनी केवलारी निवासी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!