कोरोना वायरस : मध्य प्रदेश के 36 से अधिक जिले लॉकडाउन

Edited By PTI News Agency, Updated: 23 Mar, 2020 05:16 PM

pti madhya pradesh story

भोपाल, 23 मार्च (भाषा) कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर मध्यप्रदेश में 36 से अधिक जिलों में लॉकडाउन घोषित किया गया है।

भोपाल, 23 मार्च (भाषा) कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर मध्यप्रदेश में 36 से अधिक जिलों में लॉकडाउन घोषित किया गया है।

प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के छह मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें पांच जबलपुर तथा एक मरीज भोपाल का है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिलों में लॉकडाउन की अवधि 72 घंटे से लेकर तीन अप्रैल तक है तथा अधिकांश जिलों में 31 मार्च तक लॉकडाउन घोषित किया गया है।

प्रदेश की राजधानी भोपाल, टीकमगढ़, डिंडोरी, रायसेन, राजगढ़, छतरपुर, दतिया, मुरैना, होशंगाबाद, उमरिया और अनूपपुर को 31 मार्च तथा नरसिंहपुर जिले को 3 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है।

इसके अलावा शहडोल, अलीराजपुर को 23 मार्च तक, सीहोर, शाजापुर, आगरा मालवा, रीवा, शिवपुरी, कटनी, ग्वालियर और भिंड को 24 मार्च तक, इन्दौर, देवास नीमच, सिंगरौली, गुना, रतलाम, मंडला, मंदसौर, बालाघाट, सिवनी, उज्जैन, श्योपुर, झाबुआ, विदिशा को 25 मार्च तक और जबलपुर जिले को 26 मार्च तक लॉकडाउन किया गया है।

प्रदेश के बैतूल और छिंदवाड़ा जिले को अगले आदेश तक लॉकडाउन किया गया है।

सूत्रों ने बताया कि इन सभी जिलों में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा भी लागू की गई है।

कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर इन्दौर जिला प्रशासन ने सोमवार से बुधवार, 25 मार्च तक लॉकडाउन का आदेश जारी किया है। इंदौर संभाग के आयुक्त (राजस्व) आकाश त्रिपाठी ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से सिर्फ जरूरी काम होने पर ही घर से निकलने की अपील की है।

त्रिपाठी ने कहा, "हमारी हालात पर निगाह बनी हुई है। जरूरी होने पर लॉकडाउन को 31 मार्च तक बढ़ाया जा सकता है।"
इस बीच, प्रदेश के कार्यवाहक स्वास्थ्य मंत्री तरुण भनोट ने पीटीआई...भाषा को बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस से पीड़ित छह मरीजों की हालत स्थिर है।

उन्होंने कहा कि जबलपुर में पांच कोरोना पीड़ित मरीज प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर 4,000 से अधिक लोगों के संपर्क में आए हैं। इन सभी लोगों को प्रोटोकॉल के अनुसार पृथक रहने की सलाह दी गई है।

भनोत ने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए इस वक्त जनता का सहयोग बहुत जरुरी है।

प्रदेश में कोरोना वायरस से पीड़ित छह लोगों में से पांच जबलपुर के हैं जबकि एक भोपाल का है।

भोपाल के कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने मीडिया और लोगों से अपील की है कि वे प्रभावित व्यक्तियों की पहचान उजागर ना करें क्योंकि इससे उन पर मनोवैज्ञानिक प्रभाव पड़ेगा।

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार मध्यप्रदेश से अब तक कोरोना वायरस के संदिग्ध 75 लोगों के नमूने जांच के लिए विभिन्न प्रयोगशालाओं में भेजे गए हैं। इनमें से छह लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जबकि 48 लोगों की रिपोर्ट नकारात्मक आई है तथा 21 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!