दमोह में उड़ी सरेआम लॉकडाउन की धज्जियां, दुकानदारों ने खोली दुकानें और खरीददारों की लग रही भीड़

Edited By meena, Updated: 09 May, 2021 04:08 PM

public lockdown took off in damoh

जिले के मजिस्ट्रेट का आदेश किसी भी जिले के लोगों के लिए सर्वोपरी होता है लेकिन मध्यप्रदेश के दमोह के व्यापारियों के लिए मजिस्ट्रेट का आदेश महज एक कागज का टुकड़ा ही है जब सारा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा हो ऐसे में प्रदेश में भी जिला स्तर पर लॉक...

दमोह(इम्तियाज चिश्ती): जिले के मजिस्ट्रेट का आदेश किसी भी जिले के लोगों के लिए सर्वोपरी होता है लेकिन मध्यप्रदेश के दमोह के व्यापारियों के लिए मजिस्ट्रेट का आदेश महज एक कागज का टुकड़ा ही है जब सारा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा हो ऐसे में प्रदेश में भी जिला स्तर पर लॉक डाउन लगाकर धारा 144 लगी दी गई ताकि इस महामारी से बचा जाए सके, लेकिन दमोह में धारा 144 और लॉक डाउन का ऐसा मखौल उड़ाया है जिससे जिला प्रशासन की फ़जीहत तो हुई ही साथ ही कानून व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े हो गए। लॉकडाउन के जितने नियम बताए गए दमोह में सब नियम कायदों को ताक में रख कर दमोह का सारा मार्केट खोल दिया गया। किसी ने भी ये परवाह नहीं की कि जिले में कोरोना महामारी ने पैर पसार लिए हैं और सैकड़ों मौतें हो चुकी हैं।

PunjabKesari

जिला अस्पताल में मरीजों को रखने के लिए जगह कम पड़ गई। ऑक्सीजन इंजेक्शन की कमी बनी है और प्रतिदिन 2 के आसपास कोविड पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे। इन्ही बातों को ध्यान में रखकर लॉकडाउन के साथ धारा 144 लगाई गई थी ताकि इस बीमारी की चैन तोड़ी जा सके। इन सब  बातों को दरकिनार कर दमोह के सभी व्यपारियों कानून का उल्लंघन कर अपनी अपनी दुकानें खोल रखी है और दुकानों में भीड़ जमा कर कोरोना को निमंत्रण दे रहे हैं।

PunjabKesari

हद तो तब हो गई जब जिला प्रशासन के अधिकारियों और पुलिस प्रशासन ने इस मामले को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की। लेकिन हमारे पंजाब केसरी संवाददाता इम्तियाज़ चिश्ती ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए इस काम को अंजाम दिया भले ही खुद देर के लिए ही सही ये भीड़ की चैन टूटी लेकिन जब पंजाब केसरी की टीम ने मार्केट में कैमरा घुमाया और दुकानदारों को उनकी जिम्मेदारी का एहसास कराया। तब बाज़ार में अफरा तफरी मच गई खुली दुकानों के दर्जनों शटर एक के बाद एक गिरते गये कुछ दुकानदार तो ग्राहकों को दुकानों के अन्दर बैठाए रहे और बाहर से ताले जड़ दिए।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!