3 दिवसीय ऑल इंडिया T20 महिला क्रिकेट चेम्पियनशिप में पंजाब ने मध्यप्रदेश को पछाड़ा

Edited By ASHISH KUMAR, Updated: 04 Jan, 2019 05:06 PM

punjab overcame madhya pradesh in 3 day all india cricket championship

जिले में पहली बार ऑल इंडिया महिला t-20 क्रिकेट चेम्पियनशिप हुई। जिसमें रोमांचकारी फाइनल मुकाबले में पंजाब ने मध्यप्रदेश की टीम को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। इस चेम्पियनशिप में छह प्रदेशों की टीम ने हिस्सा लिया था। भारतीय महिला क्रिकेट की पूर्व...

खंडवा: जिले में पहली बार ऑल इंडिया महिला T-20 क्रिकेट चेम्पियनशिप हुई। जिसमें रोमांचकारी फाइनल मुकाबले में पंजाब ने मध्यप्रदेश की टीम को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। इस चेम्पियनशिप में छह प्रदेशों की टीम ने हिस्सा लिया था। भारतीय महिला क्रिकेट की पूर्व कप्तान संध्या अग्रवाल ने खिलाड़ियों को पुरष्कार वितरीत किए।

PunjabKesari

इस प्रतियोगिता में पंजाब, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र की महिला क्रिकेट टीम ने हिस्सा लिया। इन टीमों में कई महिला खिलाड़ी ऐसी थी जो राष्ट्रीय स्तर की बड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुकी है। मध्यप्रदेश में चौथी बार यह आल इंडिया चेम्पियनशिप हुई। खंडवा की महाराणा प्रताप महिला क्रिकेट अकादमी को इस प्रतियोगिता की मेजबानी मिली। तीन दिन चली इस चेम्पियनशिप का दर्शकों ने खूब आंनद उठाया। 

PunjabKesari

फाइनल मुकाबले के लिए पूर्व भारतीय महिला कप्तान संध्या अग्रवाल भी आई। उन्होंने आने वाले समय मे महिला क्रिकेट का भविष्य उज्जवल बताते हुए कहा कि छोटे शहरों में महिला क्रिकेट प्रतियोगिता होते देखना बड़ी बात है। उन्होंने इस तरह की प्रतियोगिताओं से ही बेहतर महिला खिलाड़ियों का रास्ता निकालने की बात कही। विजेता टीम पंजाब की महिला कप्तान ने खंडवा की क्रिकेट अकादमी, जिमखाना ग्राउंड और दर्शकों के उत्साह की सराहना की।

PunjabKesari

पंजाब गर्ल्स टीम ने खंडवा में पहली बार हुए इस क्रिकेट टूर्नामेंट को एक बेहतरीन आयोजन बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए जिससे लड़कियां अपने अंदर छुपी प्रतिभा को बाहर ला सके। पंजाब गर्ल्स टीम ने कहा कि हमने यहां से बहुत कुछ सीखा है। यहां बहुत अच्छा माहौल मिला जिसे हम कभी भूल नहीं सकते।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!