ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर रख दिया पैर, तेज रफ्तार कार ने 3 ऑटो को मारी टक्कर, 5 गंभीर घायल

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 15 Dec, 2020 07:43 PM

put the foot on the accelerator instead of the brake

इंदौर के राजेन्द्र थाना इलाके के राजीव गांधी चौराहे पर मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। एक युवती 100 से ज्यादा की स्पीड में कार दौड़ाते हुए चौराहे पर स्टैंड पर खड़े ऑटो में जा घुसी। स्पीड ...

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर के राजेन्द्र थाना इलाके के राजीव गांधी चौराहे पर मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। एक युवती 100 से ज्यादा की स्पीड में कार दौड़ाते हुए चौराहे पर स्टैंड पर खड़े ऑटो में जा घुसी। स्पीड ज्यादा होने से एक के बाद चार ऑटो हादसे की चपेट में आ गए। इनमें से तीन ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में पांच लोग घायल हो गए। इनमें से तीन को ज्यादा चोट आई हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है लड़की को ठीक से गाड़ी ड्राइव करते नहीं आती थी और उसने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर पैर रख दिया। इससे कार की स्पीड 100 के ऊपर चली गई और वह उसने नियंत्रण खो दिया। हादसे के बाद कार की नंबर प्लेट टूट गई। उसमें मानव अधिकार संघ भी लिखा हुआ था।  

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Indore, car accident, five injured, police, crime

प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार फॉरच्यूनर कार को एक लड़की चला रही थी। कार बहुत तेजगति से दौड़ रही थी। देखते ही देखते लड़की ने एक के बाद एक तीन गाड़ियों पर कार चढ़ा दी। इसके चपेट में एक अन्य ऑटो भी आ गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों ऑटो उछलकर सड़क किनारे से रोड पर फिंका गए। वहीं, उसमें सवार लोग भी करीब 10 फीट उछलकर दूर जा गिरे। इसके बाद लोगों ने दोनों को उठाकर रिक्शा में लेकर अस्पताल रवाना हुए। मौके पर पहुंची 108 भी दो घायलों को लेकर अस्पताल रवाना हुई। हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं। मामले में राजेंद्र नगर टीआई अमृता सोलंकी ने बताया कि चोइथराम मंडी के पास फॉरच्यूनर कार ने तीन ऑटो को टक्कर मारी है। हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं। गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। कार एक महिला चला रही थी हालांकि महिला नशे की हालत में नहीं थी। उसने प्रारंभिक जानकारी में बताया कि ब्रेक लगाने की जगह एक्सीलेटर दब गया था। फिलहाल पुलिस पुरे मामले में महिला और कार को थाने लेकर मामला दर्ज कर रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!