प्रदेश में बारिश ने बरसाया कहर, इन जिलों में अलर्ट जारी

Edited By suman, Updated: 09 Sep, 2018 11:24 AM

rain erosion in the state alert in these districts

: प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है| शिवपुरी और डिंडोरी जिले में भारी बारिश ने अपना कहर बरसाया है| कई गांव डूबने की कगार पर हैं, वहीं नदियां उफान मार रही है| कई जगहों पर लोगों के...

भोपाल : प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है| शिवपुरी और डिंडोरी जिले में भारी बारिश ने अपना कहर बरसाया है| कई गांव डूबने की कगार पर हैं, वहीं नदियां उफान मार रही है| कई जगहों पर लोगों के बहने और उफनती नदी में फंसने के मामले सामने आये हैं| प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई हैं| मौसम विभाग के अनुसार बारिश का यह सिलसिला अभी जारी रहेगा| अगले 24 घंटे कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है|  बालाघाट, कटनी, शहडोल, नरसिंहपुर, मंडला, डिंडोरी समेत आसपास के जिलों में भी तेज बारिश हुई। नर्मदा सहित कई सहायक नदियों के उफान पर हैं। वहीं गुना में भी तेज बारिश से कई इलाकों में बुरे हाल हैं|

PunjabKesariडिंडौरी में हालात बेहद खराब हो गए है। आस-पास के इलाकों में लगातार तेज बारिश के  बिलगढ़ा बांध के 9 गेट खोले गए है।वही गेट खोले जाने के कारण सिलगी नदी का जलस्तर बढ़ गया है। हालात बाढ़ जैसे बने हुए है। पानी पुल से करीब चार फीट ऊपर बह रहा है। जबलपुर-अमरकंटक राज्यमार्ग में यातायात प्रभावित हुआ है। नर्मदा भी अपने खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। नर्मदा नदी के तट पर बने कई मंदिर औऱ किनारे बने मकानों में पानी भर गया है। नर्मदा का जलस्तर बढ़ता देख प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर तैनात कर दिया है।
PunjabKesariइन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के नीमच, मंदसौर, उज्जैन, रतलाम, आगर, शाजापुर, देवास, शिवपुरी, श्योपुरकलां और गुना जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, ग्वालियर और चंबल संभाग के कई जिलों में रिमझिम बारिश हो सकती है। 

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!