जबलपुर से तीसरी बार चुनाव लड़ेगे राकेश सिंह, नर्मदा पूजन से किया प्रचार का शुभांरभ

Edited By ASHISH KUMAR, Updated: 27 Mar, 2019 09:35 AM

rakesh singh will third time in the election for jabalpur

लोकसभा महाभारत शुरु हो चुका है। बीजेपी और कांग्रेस के कुछ महारथियों को टिकट मिल चुकी है जबकि कुछ का नाम तय होना अभी बाकी है। बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह को पार्टी हाई कमान ने एक बार फिर जबलपुर संसदीय सीट से टिकिट दी है। जिसके बाद राकेश सिंह...

जबलपुर: लोकसभा चुनाव का महाभारत शुरु हो चुका है। बीजेपी के कुछ महारथियों को टिकट मिल चुकी है जबकि कुछ का नाम तय होना अभी बाकी है। बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह को पार्टी हाई कमान ने एक बार फिर जबलपुर संसदीय सीट से टिकिट दी है। जिसके बाद राकेश सिंह ने नर्मदा पूजन करके चुनावी बिगुल फूंका है। मां नर्मदा के ग्वारीघाट तट पर पूजा अर्चना के दौरान मीडिया से बात करते हुए राकेश सिंह ने कहा कि, 'मैं शुक्र गुजार है पार्टी का जिसने मुझ पर फिर से भरोसा जताते हुए जबलपुर से लोकसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित किया है।'

PunjabKesari

जबलपुर की जनता को संबोधन करते हुए उन्होंंने कहा कि मैं यहां की जनता का आभार प्रकट करता हूं। उन्होंने कहा कि आज जिस तरह का वातावरण पूरे देश मे है पूरा देश चाह रहा है कि केंद्र में फिर से भाजपा की सरकार आए नरेन्द्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बने। बीजेपी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि बीते पांच साल में जितने विकास के काम हुए है वो कांग्रेस की 55 साल की सरकार में नहीं हुए हैं। जब उनसे जबलपुर से कांग्रेस प्रत्याशी विवेक तंखा का नाम आने की जताई जा रही संभवना पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस से कोई भी उम्मीदवार हो उससे फर्क नही पड़ता है। इधर राहुल गांधी के गरीबो को 72 हजार रु सालाना दिए जाने वाले ट्रंप कार्ड को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह से विधानसभा चुनाव में कमलनाथ ने घोषणा कर वोट बटोरे थे उसी तरह से अब लोकसभा चुनाव मे भी लोगों को बरगलाने का काम कर रहे बताया। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार घोषित करने पर राकेश सिंह ने कहा कि वे उन्हें कोई मजबूत उम्मीदवार नहीं मानते है। कांग्रेस दिग्विजयसिंह को खुद के लिए चुनौती मानती है इसलिए योजनापूर्वक कमलनाथ ने उनका नाम भोपाल लोकसभा सीट के लिए रखा है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!