दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों को 'अछूत' मानकर सामूहिक बहिष्कार, शुद्धिकरण के लिए मांगा मांसाहारी भोजन

Edited By meena, Updated: 13 Jun, 2019 12:35 PM

rape case in rajgarh

जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां रेप आरोपी छोटी जाति का होने के कारण पीड़िता के परिजनों को गांव के पंचों ने तुगलकी फरमान सुनाया है। मामले में जिले के नरसिंहगढ़ ब्लॉक के डूंगरपुरा गांव में चार महीने पहले हुए एक किशोरी से रेप मामले में...

राजगढ़: जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां रेप आरोपी छोटी जाति का होने के कारण पीड़िता के परिजनों को गांव के पंचों ने तुगलकी फरमान सुनाया है। मामले में जिले के नरसिंहगढ़ ब्लॉक के डूंगरपुरा गांव में चार महीने पहले हुए एक किशोरी से रेप मामले में पंचों ने पीड़िता के शुद्धिकरण के लिए उसके परिवार को भंडारा कराने का आदेश दिया है।

PunjabKesari


जानकारी के अनुसार, नरसिंहगढ़ के डूंगरपुरा गांव में एक 17 साल की नाबालिग के साथ गांव के ही सियाराम नाम के युवक ने जबरन दुष्कर्म किया था। जिसकी रिपोर्ट पीड़ित परिवार ने पुलिस में की। लगभग आठ दिन बाद एफआईआर के बाद आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। लेकिन समाज ने लड़की की शुद्धि के लिए अजीब फरमान सुनाया। जिसमें उन्हें गांव में भंडारा कराने के लिए कहा गया है।

PunjabKesari

इतना ही नहीं जब तक शुद्धिकरण नहीं करवाया जाता तब तक परिवार का समाज से बहिष्कार कर दिया गया है। इस अजीब फैसले से पीड़ित परिवार परेशान है। परिवार को न तो सामाजिक कार्यक्रमों में बुलाया जा रहा है और न ही कोई उनके घर में किसी कार्यक्रम में आ रहा है। ऐसे में पीड़िता के माता-पिता राजगढ़ पहुंचे और अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई। गांव वालों के इस अजीब फैसले की शिकायत मानव अधिकार आयोग में भी की गई है।

PunjabKesari

इस अजीब फरमान में आसपास के गांवों के लोग भी शामिल
इस फरमान के लिए गांव के लोग ही नहीं बल्कि आसपास को गांव के लोग भी शामिल हुए। सभी की मौजूदगी में पंचनामा तैयार किया गया जिस पर पीड़िता के माता-पिता के भी हस्ताक्षर कराए गए। लेकिन गरीब परिवार होने के कारण वह अभी तक भंडारा नहीं करा पाए। ऐसे में पीड़ित परिवार का गांव के साथ ही आस-पास के लोगों ने बहिष्कार कर दिया है। हद तो तब हो गई जब हाल ही में एक आयोजन पीड़ित परिवार के घर भी हुआ लोकिन किसी व्यक्ति ने कार्ड तक स्वीकार नहीं किया।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!