जंगल मे बनाई जा रही थी कच्ची शराब, 125 लीटर शराब के साथ 3 हजार लीटर लाहन जब्त

Edited By meena, Updated: 05 May, 2021 03:20 PM

raw wine was being made in the forest

पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ एवं शराब  की तस्करी  में लिप्त  लोगों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कार्यवाही के लिए आदेश दिया है। आदेश के परिपालन...

जबलपुर(विवेक तिवारी): पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ एवं शराब  की तस्करी  में लिप्त  लोगों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कार्यवाही के लिए आदेश दिया है। आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण अपराध गोपाल खाण्डेल  एवं नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल अशोक तिवारी के मार्ग दर्शन क्राइम ब्रांच एवं थाना पनागर पुलिस के द्वारा ग्राम बिछुआ स्थित सिद्धबाबा के जंगल में दबिश देते हुए उतारी हुई 125 लीटर कच्ची शराब जप्त करते हुये 15 ड्रमों में भरा लगभग 3 हजार लीटर लाहन एव 3 भट्टियों केा नष्ट  किया गया है।

PunjabKesari

क्राइम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बिछुआ निवासी भूरा यादव अवैध कच्ची शराब के कारोबार में लिप्त है, ग्राम बिछुआ के सिद्धबाबा के जंगल मे भारी मात्रा में कच्ची शराब उतारने हेतु लाहन तैयार करते हुये कच्ची शराब उतार रहा है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये क्राईम ब्रांच एवं पनागर पुलिस के द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पनागर स्थित सिद्धबाबा के जंगल मे दोपहर 3 बजे  दबिश दी गयी, 3 भट्टी लगाकर कच्ची शराब उतार रहा ग्राम बिछुआ निवासी भूरा यादव मौके से जंगल में अंदर की ओर भाग गया। चैक करने पर प्लास्टिक की केनों में लगभग 125 लीटर कच्ची शराब उतारकर भरी हुई मिली , 3 भटिटयां लगी हुई थी जिनसे कच्ची शराब उतारी जा रही थी आसपास तलाशी ली तो 15 ड्रमों में लगभग 3 हजार लीटर लाहन भरा हुआ मिला, लाहन एवं भट्टियों को नष्ट करते हुए मौके से 125 लीटर कच्ची शराब जप्त करते हुए। आरोपी भूरा यादव निवासी ग्राम बिछुआ के विरूद्ध थाना पनागर में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए। फरार आरोपी की तलाश जारी है। इस कार्यवाही में काईम ब्रांच के सउनि रामसनेह शर्मा, प्रधान आरक्षक  हरिशंकर शुक्ला, आरक्षक अजीत पटेल, राजेश केवट,  अनिल शर्मा एवं थाना पनागर के सहायक उप निरीक्षक विनोद दाहिया, आरक्षक लवकुश यादव , विक्रांत नागवंशी  की सराहनीय भूमिका रही।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!