1250 करोड़ के घोटाले में 40 आरोपी ! MP के इस महाघोटाले पर स्पेशल कोर्ट का बड़ा फैसला...

Edited By meena, Updated: 06 Feb, 2021 06:50 PM

rewa s special court verdict in bansagar project scam

बता दें कि रीवा के बाणसागर परियोजना में व्यापक स्तर पर गड़बड़ी हुई थी। निर्माण सामग्री सप्लाई, ठेकेदारों व फर्मों  को अनाधिकृत लाभ देने, रेट सूची में गड़बड़ी करने आदि के आरोप थे। ये गड़बड़ी वर्ष 2004 से लेकर 2006 के बीच हुई थी। राज्य आर्थिक अपराध...

रीवा(भूपेंद्र सिंह): प्रदेश के सबसे बड़े घोटालों में से एक जल संसाधन विभाग के 1250 करोड़ के बहुचर्चित बाणसागर घोटाले में रीवा की विशेष अदालत ने 40 मुख्य आरोपियों पर आरोप तय  किया है। रीवा की विशेष कोर्ट में अब इन आरोपियों पर इस मामले में विचारण व गवाही शुरू होगी। करीब आठ साल बाद इस प्रकरण में कोर्ट द्वारा आरोप तय किए हैं। 

PunjabKesari

आपको बता दें कि बाणसागर परियोजना में व्यापक स्तर पर गड़बड़ी हुई थी। निर्माण सामग्री सप्लाई, ठेकेदारों व फर्मों  को अनाधिकृत लाभ देने, रेट सूची में गड़बड़ी करने आदि के आरोप थे। ये गड़बड़ी वर्ष 2004 से लेकर 2006 के बीच हुई थी। राज्य आर्थिक अपराध अनुसंधान ने जांच के बाद 22 सितम्बर 2008 को अपराध क्र. 21/08 दर्ज किया था। भादंवि की धारा 420, 120 बी, 467, 468, 471 एवं पीसी एक्ट की धारा 12, 13 (1) सीडी, 13 (2) के तहत प्रकरण दर्ज हुए थे। वर्ष 2012 में मुख्य अभियोग पत्र एवं सात पूरक अभियोग पत्र विशेष न्यायाधीश के न्यायालय में प्रस्तुत किए गए थे। आरोप पर बहस के दौरान शासन की ओर से सहायक लोक अभियोजन अधिकारी अंजू पाण्डेय द्वारा अपने तर्क प्रस्तुत किए गए। इसके आधार पर आठ वर्ष बाद बाणसागर घोटाले के चालीस आरोपियों के विरुद्ध विशेष कोर्ट ने आरोप तय कर दिए हैं । 

PunjabKesari

न पर तय हुए हैं आरोप
जलसंसाधन के अधिकारी- तत्कालीन प्रभारी मुख्य अभियंता पीसी महोबिया, एसके पाठक, सेवानिवृत्त अधीक्षण यंत्री अनुपम कुमार श्रीवास्तव, सेवानिवृत्त कार्यपालन यंत्री पार्थ भट्टाचार्य, एलएम सिंह, रवि प्रसाद खरे, केसी राठौर, एमपी चतुर्वेदी, बीपी रावत, जयविंद सिंह परिहार एवं उपभोक्ता सहकारी भंडार के तत्कालीन सीइओ रामदिनेश त्रिपाठी आदि शामिल हैं।
फर्मों के संचालक- गुलाबदास अग्रवाल सतना, राजेश नारायण दर उर्रहट रीवा, विश्वनाथ मिश्रा रीवा, राजकुमार पटेल छत्रपति नगर रीवा, गुलाब प्रसाद पटेल बाणसागर कालोनी रीवा, चंद्रधर सिंह किला रोड रीवा, अभिषेक मदान, गुलाम अहमद, ओमप्रकाश अरोरा ग्वालियर, श्यामकुमार मदान हरपालपुर, बृजेश कुमार सिंह रीवा, सुरेश खंडेलिया शहडोल, सुरेश मदान हरपालपुर, प्रवेश मदान, किरण मदान हरपालपुर, राजकुमार अग्रवाल द्वारिका नगर, अनीता अग्रवाल, अर्जुन नगर रीवा, रमेश कुमार गुप्ता कोठी रोड रीवा, संजय मंधाना छिंदवाड़ा, मदनमोहन मुदड़ा इंदौर, माया यादव, उर्मिला तिवारी रीवा, संजय कछवाह चुरहट, राजेश महाजन इंदौर, एनके अग्रवाल, सुभाषचंद्र थापर रीवा, शशिभूषण अग्रवाल रीवा, बृजेश सिंह आदि।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!