को ‘रोना’ काल- MP के कलाकारों ने दी कोरोना के दर्द को जीवंत शक्ल

Edited By meena, Updated: 16 Jan, 2021 04:55 PM

rona period mp artists give lively to the pain of corona

कोरोना के कारण उपजे बेहद नकारात्मक हालात और लॉकडाउन के दौरान लोगों की परेशानियां अभी भी हमारे जहन में ताजा है। इन्हीं तमाम हालातों को मध्यप्रदेश के कलाकारों ने एक शॉर्ट फिल्म के जरिए जीवंत शक्ल देने की कोशिश की है। Air Track cinema की ओर से बनाई गई...

भोपाल: कोरोना के कारण उपजे बेहद नकारात्मक हालात और लॉकडाउन के दौरान लोगों की परेशानियां अभी भी हमारे जहन में ताजा है। इन्हीं तमाम हालातों को मध्यप्रदेश के कलाकारों ने एक शॉर्ट फिल्म के जरिए जीवंत शक्ल देने की कोशिश की है। Air Track cinema की ओर से बनाई गई यह फिल्म एक परिवार के इर्द गिर्द घूमती है, जिसमें आप प्रवासियों की समस्याओं के साथ नौकरी पेशा लोगों की जिंदगी में आई परेशानी को भी देख सकती है।

PunjabKesari

फिल्म के ट्रेलर को देखकर आप इसके प्लॉट को समझ सकते हैं, जो Air Track cinema  के यूटूयब चैनल पर उपलब्ध है। फिल्म के बारे में खास बात यह है, कि पूरी टीम ने बिना किसी व्यापारिक उद्देश्य से इस फिल्म का निर्माण किया है। जो कोरोना काल में लोगों के जीवन में आई विषम परिस्थितियों को अपने अंदर सहेजे हुए है।

rona  period  mp artists give lively to the pain of corona

फिल्म में अजय श्रीवास्तव, आरती सिंह और मुस्कान आनंद ने बारीक अभिनय स्किल का प्रदर्शन किया है, फिल्म का निर्देशन राज सिंघल ने किया है, तो वहीं इसकी स्क्रिप्ट प्रदीप शर्मा ने लिखी है,जबकि इसके डीओपी भीष्म लालवानी और क्रिएटिव हेड निखिल वैद्य हैं।

PunjabKesari

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!