साध्वी प्रज्ञा के नोटिस पर अब तक नहीं आई रिपोर्ट, कांग्रेस बोली- सब एक दिखावा

Edited By suman, Updated: 29 May, 2019 08:27 AM

sadhvi pragya s notice has not yet come to the notice

बीजेपी लोकसभा चुनाव तो जीत गई लेकिन नाथूराम गोडसे को देशभक्त वाला साध्वी का बयान बीजेपी का पीछा नहीं छोड़ रहा। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साध्वी को मिले नोटिस का जवाब देने की दस दिन की मियाद खत्म हो गई है। अब प्रदेश बीजेपी इस मामले में गोलमोल जवाब...

भोपाल: बीजेपी लोकसभा चुनाव तो जीत गई लेकिन नाथूराम गोडसे को देशभक्त वाला साध्वी का बयान बीजेपी का पीछा नहीं छोड़ रहा। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साध्वी को मिले नोटिस का जवाब देने की दस दिन की मियाद खत्म हो गई है। अब प्रदेश बीजेपी इस मामले में गोलमोल जवाब दे रही है तो कांग्रेस कह रही है कि ये सब कुछ सिर्फ एक दिखावा था। 


PunjabKesari

 

बीजेपी ने दिया तर्क
अमित शाह ने नाथूराम गोडसे मामले में नाराजगी जताते हुए 17 मई को साध्वी प्रज्ञा को नोटिस भेज दस दिन में जवाब मांगा था, लेकिन 27 तारीख को दस दिन पूरे होने के बाद भी अब तक इसकी अनुशासन समिति की प्रक्रिया शुरू होने की जानकारी बीजेपी में किसी के पास नहीं है। इस मामले में अमित शाह के फरमान के बाद साध्वी प्रज्ञा के जवाब की मियाद खत्म हो गई है, लेकिन प्रदेश बीजेपी घुमा फिराकर बात टालने की कोशिश कर रही है। मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता दीपक विजयवर्गीय का कहना है कि, सारी बातें पार्टी के अनुशासन समिति के सामने है, अनुशासन समिति जब भी फैसला देगी हम उसको सार्वजनिक करेंगे. उन्हें 10 दिनों में जवाब देना था अब उन्होंने क्या जवाब दिया है वो तो अनुशासन समिति की रिपोर्ट आने पर ही साफ हो पाएगा। 


PunjabKesari


दरअसल 16 मई को साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने आगर मालवा में नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहकर ना सिर्फ विवाद खड़ा किया बल्कि बीजेपी को भी मुश्किल में डाल दिया था। लोकसभा चुनाव में अंतिम चरण का मतदान बचा था। ऐसे में बयान से नाराज पीएम मोदी ने ये तक कह दिया था कि वो साध्वी प्रज्ञा को कभी मन से माफ नहीं कर पाएंगे जिसके बाद साध्वी प्रज्ञा ने अपने बयान पर माफी मांग ली थी, हालांकि माफी काम ना आई और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मामला अनुशासन समिति को भेज दिया। लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी अनुशासन समिति की रिपोर्ट नहीं आई तो कांग्रेस ने सवाल खड़े कर दिए हैं।


PunjabKesari

कांग्रेस ने साधा निशाना
कमलनाथ सरकार में मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि बीजेपी सिर्फ दिखावा कर रही थी। अमित शाह ने जनता के बीच कोई गलत संदेश ना जाए इसलिए सिर्फ औपचारिकता की और अब चुनाव खत्म हो गए तो साध्वी के बयान पर पर्दा डाल दिया है। बहरहाल जिस तरह से बीजेपी में इस पूरे मामले में चुप्पी का आलम दिख रहा है सवाल उठना लाजमी है कि जीत की सियासी चकाचौंध में क्या सारी भूल-चूक अब माफ हो गई है?

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!