सचिवालय ने दिया चुनाव न लड़ने वाले विधायकों को आवास खाली करने का नोटिस

Edited By Vikas kumar, Updated: 06 Dec, 2018 11:02 AM

secretariat gave notice to older legislators

मतदान के बाद से सभी पार्टियों में चुनाव परिणाम को लेकर उत्सुकता बढ़ती जा रही है। इस बार एसे कई विधायक, मंत्री हैं जो 15वीं विधानसभा का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। इसी बीच आवास की...

भोपाल: मतदान के बाद से सभी पार्टियों में चुनाव परिणाम को लेकर उत्सुकता बढ़ती जा रही है। इस बार एसे कई विधायक, मंत्री हैं जो 15वीं विधानसभा का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। इसी बीच आवास की कमी के चलते इस बार विधानसभा चुनाव न लड़ने वाले विधायकों को सचिवालय ने आवास खाली करने का नोटिस जारी किया है। 11 दिसंबर को मतगणना होने के बाद यह तय हो जाएगा कि सरकार किसकी बनेगी।  

PunjabKesari, Madhya Pardesh ,Hindi News ,Bhopal Hindi News ,Assembly secretariat ,notice ,Old legislator ,government House,भोपाल समाचार,विधानसभा सचिवालय,नोटिस,पुराने विधायक,सरकारी आवास,मध्यप्रदेश न्यूज

15वीं विधानसभा के चलते सचिवालय नए विधायकों के लिए आवास की व्यवस्था करने में जुट गया है। जिसके चलते पुराने विधायकों को आवास खाली करने के लिए कहा गया है। यही नहीं परिणाम के बाद जो भी विधायक चुनाव हारता है तो उसे भी अपना आवास खाली करना होगा। 

इन नेताओं को सचिवालय ने दिया है नोटिस
प्रदीप अग्रवाल, घनश्याम पिनोरिया ,शकुंतला खटीक, पन्नालाल शाक्य, पारुल साहू, केके श्रीवास्तव, अनिता नायक, आरडी प्रजापति, जसवंत सिंह हाड़ा, चंपालाल देवड़ा, लोकेंद्र सिंह तोमर, वेलसिंह भूरिया, महरबान सिंह रावत, सत्यपाल सिंह सिकरवार , मुकेश चतुर्वेदी, उमादेवी खटीक, पंडित सिंह धुर्वे, कमल मर्सकोले, गोविंद सिंह पटेल, नाथनशाह कवरेती, जतन उइके, चंद्रशेखर देशमुख, चेतराम मानेकर, गोवर्धन उपध्य्याय, मंगल सिंह धुर्वे, कल्याण सिंह ठाकुर, गोपाल परमार, कालू सिंह ठाकुर, मेहन्द्र सिंह, रमाकान्त तिवारी, राजेन्द्र मेश्राम, प्रमिला सिंह, मनोज कुमार अग्रवाल, मोती कश्यप।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!