खंडवा में निकली भोले की बारात, सांसद और विधायक भी रहे मौजूद, डीजे पर जमकर झूमे शिव भक्त

Edited By Himansh sharma, Updated: 27 Feb, 2025 12:03 PM

shiv procession took place with great pomp in khandwa

खंडवा में धूमधाम से निकली शिव बारात

खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): महादेव की आराधना के महापर्व महाशिवरात्रि पर देश भर के शिव भक्तों में एक अलग ही उत्साह और उमंग देखने को मिली है। भोले बाबा के भक्तों का ऐसा ही नजारा मध्यप्रदेश के खंडवा में भी बुधवार को देखने को मिला। यहां शहर सहित ग्रामीण अंचलों में भी हर कोई शिव भक्ति में रमा नजर आया। यही नहीं इस अवसर पर निमाड़ के कई गांवों में भोले की बारात भी निकाली गई। इस दौरान बारात में शामिल युवा, बच्चे, महिलाएं और बड़े, सभी बारात के साथ चल रहे डीजे वाहनों पर बज रहे भक्ति गीतों पर झूमते भी नजर आए। वहीं इस दौरान कलाकारों द्वारा राग रंग प्रस्तुतियां दी गयीं। इधर इसको लेकर पुलिस प्रशासन की भी चाक चौबंद व्यवस्था रही। बारात के निकलने वाले रूट पर गलियों एवं सड़कों की बेरी केडिंग कर चप्पे चप्पे पर पुलिस जवानों को तैनात किया गया था। खंडवा नगर में महाशिवरात्रि पर्व पर बुधवार शाम भोले की बारात निकाली गयी। हालांकि, शहर के दादाजी मंदिर से निकलने वाली इस बारात पर बीते दो दिनों से संशय बना हुआ था।

PunjabKesariइसको लेकर अशोक पालीवाल ने पहले प्रेस कांफ्रेंस कर इससे जुड़े लोगों पर बने प्रकरणों के चलते इस बारात को निकालने से मना कर दिया था। लेकिन फिर उन्होंने बुधवार को दुबारा इस आयोजन को करने को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की। हालांकि फिर भी यह बारात तय समय से देरी से निकली। लेकिन इस दौरान युवाओं, महिलाओं और विशेषकर बच्चों का उत्साह अपने चरम पर था। इस दौरान पूरे रास्ते भर 8 डीजे वाहनों पर भक्ति गीत बजाए जा रहे थे। जिस पर जहां बारात में शामिल होने आए कलाकार झूमते दिखाई दिए, तो वहीं बारात में शामिल बड़ी संख्या में बाबा भोलेनाथ के भक्त भी झूमते और नाचते गाते दिखाई दिए । 

PunjabKesariसांसद पाटिल और अशोक पालीवाल मिले गले

वहीं देर शाम भोले बाबा की इस बारात में खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और विधायक कंचन तनवे भी पहुंचे। इस दौरान अशोक पालीवाल और सांसद के बीच के मनमुटाव की खबरों पर सांसद ने विराम लगा दिया। उन्होंने अशोक पालीवाल से गले मिलने के बाद कहा कि, ना ही पहले कभी कोई दूरियां थीं, और ना आज दूरियां हैं। यह सब मीडिया के लगाए कयास थे। फिर भी यदि कोई दूरी पाले, तो मेरी तरफ से तो मैं कोशिश करता हूं कि, मैं सबको संतुष्ट करने का प्रयास करता हूं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!