जेल से फरार कैदियों को लेकर हमलावर हुए शिवराज, कहा- सरकार सो रही है, कैदी भाग रहे हैं

Edited By meena, Updated: 23 Jun, 2019 04:38 PM

shivaraj attacked for prisoners absconding

नीमच जेल से 4 कैदियों के भागने पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में अराजकता का दौर जारी है। एक तरफ पुलिस परिवार के बेटे को भोपाल पुलिस इसलिए पीट-पीटकर मार देती है क्योंकि उसकी कार रेलिंग से टकराई थी...

भोपाल (इजहार हसन खान): नीमच जेल से 4 कैदियों के भागने पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में अराजकता का दौर जारी है। एक तरफ पुलिस परिवार के बेटे को भोपाल पुलिस इसलिए पीट-पीटकर मार देती है क्योंकि उसकी कार रेलिंग से टकराई थी। दूसरी तरफ नीमच में जेल तोड़कर 4 आरोपी भागने में सफल रहे। ये वो आरोपी है जिनपर नशा तस्करी, बलात्कार, हत्या जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

PunjabKesari

जेल ब्रेक की घटना इसलिए और गंभीर हो जाती है क्योंकि सत्ता पक्ष के लोग जिनमें विधायक शामिल है जेल में कैदियों को सुविधाएं देने की बात करते हैं। राजनीतिक दबाव के कारण सुरक्षा व्यवस्थाएं अस्त-व्यस्त हो रही है और अपराधी जेलों से फरार हो रहे हैं। यह अत्यंत चिंताजनक ही नहीं दुर्भाग्यपूर्ण भी है। उन्होंने आगे कहा कि वैसे भी अपराधी नहीं पकड़े जा रहे है औऱ जो पकड़े थे वो भाग रहे है और सरकार सो रही है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!