शिवराज बोले, 'MP में कांग्रेस ने छन्नी लगाकर की कर्जमाफी, मैं सोया नहीं हूं'

Edited By suman, Updated: 21 Dec, 2018 12:53 PM

shivraj bole congress mps  debt relief by filing siev

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अब किसानों के पूरे कर्ज की माफी की मांग की है। चौहान ने ट्विटर कर लिखा है कि, ‘31 मार्च 2018 तक का टाइम बैरियर लगाकर, छन्नी लगा कर आधी-अधूरी कर्ज माफी की घोषणा मेरे प्रदेश के किसान भाइयों-बहनों के...

भोपाल: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अब किसानों के पूरे कर्ज की माफी की मांग की है। चौहान ने ट्विटर कर लिखा है कि, ‘31 मार्च 2018 तक का टाइम बैरियर लगाकर, छन्नी लगा कर आधी-अधूरी कर्ज माफी की घोषणा मेरे प्रदेश के किसान भाइयों-बहनों के साथ घोर अन्याय है। कांग्रेस को ऐसे छलावे से दूर रहना चाहिए। लेकिन, ये वो ठीक से जान ले कि मैं सोया नहीं हूं, मैं जाग रहा हूं और मेरी पैनी नजरें उन पर ही हैं।'

 

 

 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का पद संभालते ही कमलनाथ ने ‘वचन पत्र' में किए गए कर्जमाफी के वादे के अनुसार सबसे पहले किसानों के दो लाख रुपये तक की कर्जमाफी की फाइल पर हस्ताक्षर किये थे। इसके बाद मध्य प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. राजेश राजोरा ने इस संबंध में तुरंत उसी दिन आदेश जारी कर दिए गए थे। 

PunjabKesari

इस आदेश में कहा गया है, ‘मध्य प्रदेश शासन में द्वारा निर्णय लिया जाता है कि मध्य प्रदेश राज्य में स्थित राष्ट्रीयकृत तथा सहकारी बैंकों में अल्पकालीन फसल ऋण के रूप में शासन द्वारा पात्रता अनुसार पात्र पाए गए किसानों के दो लाख रूपये की सीमा तक का 31 मार्च 2018 की स्थिति में बकाया फसल ऋण माफ किया जाता है।'

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!