SNCU में बच्चे की मौत, परिजनों का फूटा गुस्सा

Edited By suman, Updated: 06 Sep, 2018 12:10 PM

sncu child s death family s furious anger

जिला महिला अस्पताल में प्रसव के बाद नवजात को पिछले 24 घंटे से एसएनसीयू में रखा गया था। बुधवार रात करीब 8 बजे गंभीर होने के कारण शिशु की मौत हो गई। परिजनों को जैसे ही इसकी जानकारी लगी उन्होंने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। बच्चे के पिता ने अस्पताल...

सागर : जिला महिला अस्पताल में प्रसव के बाद नवजात को पिछले 24 घंटे से एसएनसीयू में रखा गया था। बुधवार रात करीब 8 बजे गंभीर होने के कारण शिशु की मौत हो गई। परिजनों को जैसे ही इसकी जानकारी लगी उन्होंने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। बच्चे के पिता ने अस्पताल के स्टाफ पर एक हजार रुपए लेने व स्वस्थ्य बच्चे को एसएनसीयू में रखकर लापरवाही करने के आरोप लगाए हैं।
PunjabKesariबंडा के रमपुरा गांव निवासी प्रसूता उर्मिला पति बबलेश को मंगलवार सुबह 108 एंबूलेंस से डफरिन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसने सामान्य प्रसव के दौरान करीब 3 किलो वजन के शिशु को जन्म दिया था। डॉक्टरों ने कुछ क्रिटीकल स्थिति बताते हुए एसएनसीयू में रखने को बोला था। बुधवार शाम को बच्चे की मौत हो गई। मौत की जानकारी लगने के बाद परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। करीब आधे घंटे तक परिजन अस्पताल में हंगामा करते रहे। बाद में समझाइश के बाद परिजन शांत हुए।
PunjabKesariबबलेश ने आरोप लगाते कहा कि उनके बच्चे के इलाज में लापरवाही की गई है। बच्चा स्वस्थ्य पैदा हुआ था, वजन भी तीन किलो था। लेकिन फिर भी उसे एसएनसीयू में रखवा दिया गया। बबलेश के अनुसार अस्पताल के स्टाफ ने डिलीवरी के लिए पैसे भी मांगे थे। एसएनसीयू में नर्सिंग स्टाफ बच्चों के साथ लापरवाही पूर्वक व्यवहार कर रहा है। एक हाथ से उठाकर रख रहे थे।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!