दिग्विजय के बचाव में उतरे बेटे जयवर्धन, कहा- उन्होंने नहीं कही कोई गलत बात

Edited By suman, Updated: 03 Mar, 2019 05:27 PM

son jayewardhan who came in defense of digvijay

दिग्विजय सिंह के एयर स्ट्राइक पर सबूत मांगने के बयान के बाद उनके बेटे और सरकार में मंत्री जयवर्धन सिंह पिता के बचाव में उतर आए हैं।  जयवर्धन ने कहा है कि ''मैंने उनका बयान सुना है। उन्होंने कोई गलत बात नहीं कही है।  दिग्विजय सिंह ने केवल डैमेज कितना...

भोपाल: दिग्विजय सिंह के एयर स्ट्राइक पर सबूत मांगने के बयान के बाद उनके बेटे और सरकार में मंत्री जयवर्धन सिंह पिता के बचाव में उतर आए हैं।  जयवर्धन ने कहा है कि 'मैंने उनका बयान सुना है। उन्होंने कोई गलत बात नहीं कही है। दिग्विजय सिंह ने केवल डैमेज कितना हुआ, इसकी डिटेल मांगी है। देश भी ये जानकारी चाहता है। हम सेना के साथ खड़े हैं।  बीजेपी के पास मुद्दे नहीं हैं इसलिए वह इन बातों को मुद्दा बना रही है। कांग्रेस ने 60 दिन में इतने काम कर दिए जितना बीजेपी राज्य में 15 साल में नहीं की थी।
 

PunjabKesari

 

ये कहा था दिग्गी राजा ने
बता दें, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि 'विंग कमांडर अभिनंदन सिंह की वापसी के बाद इमरान खान ने साबित कर दिया है कि वो एक अच्छे पड़ोसी हैं। उन्होंने कहा कि जैसे अमेरिका ने लादेन ऑपरेशन के बाद जैसे सबूत दिया था, उसी तरह केन्द्र सरकार भी एयर स्ट्राइक के सबूत दे।'

PunjabKesari
 

दिग्विजय सिंह ने कहा था , 'मैं समझता हूं पाकिस्तान की सरकार ने सद्भाव दिखाया है। ऐसे समय में जबकि भारत -पाकिस्तान के बीच संबंध बेहद कड़वे हो गए थे, संबंधों को बेहतर बनाने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने हमारे पायलट को वापस किया है, वो एक बहुत ही अच्छा कदम है। पाकिस्तान एक और जैस्चर दिखाए कि हाफिज़ सईद और अजहर मसूद को हमें सौंप दे।'

 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!