वोट डालने के तुरंत बाद थमी 80 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता की सांसे

Edited By suman, Updated: 28 Nov, 2018 03:59 PM

soon after casting vote the saffron of the 80 year old

MP में आज चुनाव का महापर्व है। प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव किया जा रहा है। इस चुनावी माहौल में कहीं कार्यकर्ता भिड़ रहे हैं, तो कहीं लोग चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं। वहीं रतलाम जिले में एक एक बुजुर्ग अपनी सांसे थमने से पहले मतदान किया और...

रतलाम: MP में आज चुनाव का महापर्व है। प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव किया जा रहा है। इस चुनावी माहौल में कहीं कार्यकर्ता भिड़ रहे हैं, तो कहीं लोग चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं। वहीं रतलाम जिले में एक एक बुजुर्ग अपनी सांसे थमने से पहले मतदान किया और तुरंत बाद दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार नामली तहसील के सेमलिया गांव के मतदान केंद्र क्रमांक- 40 पर 80 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता की मतदान के ठीक बाद मौत हो गई। मृतक का नाम नाथूराम है। चौंकाने वाली बात यह है कि बीमार होने के बावजूद वे मतदान के लिए पहुंचे थे। 

PunjabKesari

एक सौ दस वर्षीय वृद्ध ने किया मतदान 
वहीं रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में आज एक सौ दस वर्षीय वृद्ध ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया। ग्राम बिंजाखेडी निवासी एक सौ दस वर्षीय वृद्ध हेमराज पांचाल ने बिंजाखेडी के मतदान क्रमांक 159 पर दोपहर करीब एक बजे मतदान किया। बुजुर्ग वोटर को व्हील चेयर पर बैठाकर वोट देने के लिए लाया गया। पांचाल संभवत: पूरे जिले में सर्वाधिक आयु वाले मतदाता हैं।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!