शहर में SP का औचक निरीक्षण, कहीं सोए तो कहीं गैरहाजिर मिले हेड साहब, 5 सस्पैंड

Edited By meena, Updated: 18 Jun, 2019 04:50 PM

spectacular inspection of sp in the city if you sleep somewhere

सोमवार को जिले में दिनदिहाड़े बैंक में हई लूट की वारदात के मद्देनजर शहर भर में नाकाबंदी कर दी गई थी। साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए थे। पुलिस अलर्ट है या नहीं, यह देखने के लिए देर रात एसपी औचक निरीक्षण करने निकले...

इंदौर: सोमवार को जिले में दिनदिहाड़े बैंक में हई लूट की वारदात के मद्देनजर शहर भर में नाकाबंदी कर दी गई थी। साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए थे। पुलिस अलर्ट है या नहीं, यह देखने के लिए देर रात एसपी औचक निरीक्षण करने निकले। जिसमें कई कर्मचारी अपनी ड्यूटी से गैरहाजिर पाए गए जिस पर एस पी ने कार्रवाई करते हुए 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात औचक निरीक्षण पर निकले एसपी मोहम्मद कुरैशी ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। अधिकांश पुलिसकर्मी देर रात गश्त भ्रमण छोड़ थाने में आराम फरमा रहे थे, अचानक एसपी को देख अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस दौरान आजाद नगर थाने का एक पुलिसकर्मी उनके हत्थे चढ़ गया जो गश्त करने के बजाय अपने घर सो रहा था जिसे एसपी ने निलंबित कर दिया।

PunjabKesari

वहीं संयोगितागंज थाना क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान गस्ती अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं थे, जिन्हें जमकर फटकार लगाई गई। इसी थाने के हेड कांस्टेबल थाना प्रभारी के केबिन में आराम फरमा रहे थे। एसपी जैसे ही थाना प्रभारी के केबिन में दाखिल हुए तो उन्हें देख हेड कांस्टेबल पतलून पहनते नजर आए। एसपी ने उन्हें फटकार लगाते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

PunjabKesari

विजय नगर थाने में गश्ती अधिकारी अपनी गश्त छोड़ कुर्सी पर पैर पसारे आराम फरमाते नजर आए जिन्हें तत्काल लाइन अटैच कर दिया गया। एसपी ने सुबह 4 बजे तक थाना बाणगंगा, हीरा नगर, विजयनगर, तुकोगंज सहित अन्य स्थानों का दौरा किया। इस दौरान लापरवाह मिले 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।




 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!