प्रदेश सरकार का डॉक्टरों को बड़ा तोहफा, दोगुना वेतन देने का ऐलान

Edited By meena, Updated: 12 Jul, 2019 09:23 AM

state government gives big gift to doctors doubling wages

कमलनाथ सरकार प्रदेश में डॉक्टरों को एक बड़ी सौगात देने जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने ऐलान करते हुए कहा कि सरकार ऐसे डॉक्टरोंं को दोगुना वेतन देगी जिनकी पोस्टिंग प्रदेश 89 आदिवासी ब्लॉक में ड्यूटी करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा...

भोपाल: कमलनाथ सरकार प्रदेश में डॉक्टरों को एक बड़ी सौगात देने जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने ऐलान करते हुए कहा कि सरकार ऐसे डॉक्टरोंं को दोगुना वेतन देगी जिनकी पोस्टिंग प्रदेश 89 आदिवासी ब्लॉक में ड्यूटी करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों के सत्तर प्रतिशत पद खाली हैं। 1,065 पद तुरंत भरे जाएंगे, जबकि अन्य 500 डॉक्टरों को या तो अनुबंध पर रखा जाएगा या बांड भरकर दिया जाएगा। इतना ही नहीं आदिवासी ब्लॉक और ग्रामीण क्षेत्रों में सेवारत डॉक्टरों को आने जाने के लिए वाहन सहित जरुरत की सारी सुविधाएं दी जाएंगी। उनके वेतन में भी वृद्धि की जाएगी। आदिवासी ब्लॉक में सेवा देने वाले डॉक्टरों का वेतन रु 1.50 लाख प्रति माह पार करने की उम्मीद है।

PunjabKesari

सिलावट ने यह भी घोषणा की कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के 2,000 रिक्त पद भरे जाएंगे। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता स्वास्थ्य संकेतक को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण हैं। मंगलवार को जारी एमपी आर्थिक सर्वेक्षण ने संकेत दिया कि राज्य में 52% महिलाएं एनीमिक हैं और बेहतर स्वास्थ्य सेवा की जरूरत है। बजट में एक अन्य महत्वपूर्ण घोषणा 'स्वास्थ्य का अधिकार' थी। सिलावट ने कहा कि योजना पर काम किया जा रहा है और जल्द ही इसे सार्वजनिक कर दिया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!