Edited By Himansh sharma, Updated: 20 Jul, 2025 12:15 PM

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक छात्र ने नदी में छलांग लगा दी
भिंड। (देवेश चतुर्वेदी): मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक छात्र ने नदी में छलांग लगा दी, मामला भिंड जिले के फूप थाना क्षेत्र के डिड़ी गांव के पास क्वारी नदी के पुल का है, जहां भानपुरा गांव के कक्षा 12वीं का छात्र आशुतोष भदौरिया जो घर से फूप स्कूल में पढ़ने की कह कर निकला था, मगर छुट्टी हो जाने के बाद जब घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने स्कूल फोन लगाया तो पता चला कि वह स्कूल पहुंचा ही नहीं है।
तभी जानकारी लगी की क्वारी नदी के पुल पर सफेद कलर के जूते एवं एक बैग मिला है तो परिजनों ने जाकर देखा और बताया कि यह बेग छात्र आशुतोष भदौरिया का ही है, छात्र ने नदी में क्यों छलांग लगाई यह कारण अभी अज्ञात है।
वहीं सूचना लगने के बाद दो थानों के बीच का मामला होने की वजह से फूप एवं देहात थानें की पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू के लिए SDRF टीम को बुलाया,SDRF टीम ने कुंवारी नदी पर पहुंचकर आशुतोष भदौरिया को खोजने के लिए रेस्क्यू शुरू कर दिया है, मगर अब तक लापता छात्र आशुतोष भदौरिया का कोई पता नहीं लगा है।