Video: देश भक्ति और जन सेवा बढ़ाने के लिए विद्यार्थी लेंगे SPC के तहत पुलिस ट्रेनिंग

Edited By ASHISH KUMAR, Updated: 13 Dec, 2018 05:13 PM

प्रदेश में अब एनसीसी की तर्ज पर स्कूली छात्र पुलिस ट्रेनिंग भी लेंगें। प्रदेश में पुलिस इकाई ने विद्यार्थियों को बुनियादी कानून और पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी देने के लिए स्टूडेंट पुलिस कैडेट एसपीसी के नाम से एक नया कार्यक्रम शुरु किया...

खंडवा: प्रदेश में अब एनसीसी की तर्ज पर स्कूली छात्र पुलिस ट्रेनिंग भी लेंगें। प्रदेश में पुलिस इकाई ने विद्यार्थियों को बुनियादी कानून और पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी देने के लिए स्टूडेंट पुलिस कैडेट एसपीसी के नाम से एक नया कार्यक्रम शुरु किया है। जिसकी शुरुआत हो गई है। इसी से संबंधी जिले की पुलिस लाइन में एक ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया गया।

PunjabKesari

दरअसल, पुलिस ने छात्रों में देश भक्ति और जन सेवा को बढ़ाने के साथ ही विपरीत परिस्थितियों में कैसे पुलिस की सहायता की जा सकती है। इसी उद्देश्य के चलते एसपीसी योजना के तहत विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह कार्यक्रम आठवीं और नौंवी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए चलाया जाएगा। जिसमें उन्हें मानवता और सामाजिक गतिविधियों के साथ जोड़कर समाज के लिए उपयोगी नागरिक बनने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस कार्यक्रम तहत नौवी क्लास पास करने पर कैंप लगाए जाएगें। जिसमें यह देखा जाएगा कि विद्यार्थियों ने कितना सिखा है।  पुलिस कैडेट कार्यक्रम के तहत बच्चों में न केवल संस्कार डाला जाएगा, बल्कि उन्हें ईमानदारी, मेहनत और लगन की सीख देते हुए उनके लिए आदर्श भारतीय नागरिक बनने की राह तैयार की जाएगी। एसपीसी कैडेटों के लिए एक विशेष यूनिफार्म, एसपीसी का एक अलग लोगो (प्रतीक चिह्न) और झंडा भी लांच किया जाएगा। 
 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!