मिल में अचानक हुआ बड़ा ब्लास्ट, काम कर रहे एक मजदूर की मौत, पुलिस की टीम जांच में जुटी

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 06 Dec, 2020 01:43 PM

sudden big blast in the mill death of a working laborer

कटनी जिले के लमतरा इंड्रस्टीयल एरिया स्तिथ दाल मिल में शनिवार रात अचानक ब्लास्ट हो गया। जिसके बाद मिल में जोरदार आग लग गई। मिल में हुए ब्लास्ट में एक मजदूर की मौत हो गई, जब ....

कटनी (संजीव वर्मा): कटनी जिले के लमतरा इंड्रस्टीयल एरिया स्तिथ दाल मिल में शनिवार रात अचानक ब्लास्ट हो गया। जिसके बाद मिल में जोरदार आग लग गई। मिल में हुए ब्लास्ट में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि 8 लोग सुरक्षित बताये जा रहे हैं। घटना की जानकारी लगने के बाद जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए हैं।

PunjabKesari, Blast in Katni, Dal Mill, Boiler Blast, Madhya Pradesh, Lombatra Industrial Area

मध्य प्रदेश के कटनी शहर से लगे लमतरा इंडस्ट्रियल एरिया स्तिथ के बी सी एक्सपोर्ट नामक दाल मिल जो कि विकास अग्रवाल नामक व्यक्ति की दाल मिल है। इस मिल को उन्होंने बाहुबली कॉलोनी सागर निवासी जिनेंद्र जैन को किराए पर दे रखा है। शनिवार को जैनेंद्र का बेटा रजत जैन बटरी की दाल निकलवाने के लिए काम करवा रहा था। तभी अचानक से मिल में ब्लास्ट हो गया। विस्फोट का कारण बॉयलर फटना बताया जाता है। इस विस्फोट से पूरी फैक्ट्री आग की चपेट में आ गई। आग लगते अफरा-तफरी मच गई और आसपास के मिलों में काम कर रहे लोग इकट्ठे हो गए। साथ ही पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। 

PunjabKesari, Blast in Katni, Dal Mill, Boiler Blast, Madhya Pradesh, Lombatra Industrial Area

घटना की जानकारी लगते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस सहित जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। घटना में दम घुटने व आग में झुलसने से उमरिया जिले के मरदरी गांव निवासी 22 वर्षीय हरिओम गोंड़ पिता नन्हे सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य 8 लोगों को सुरक्षित बताया जा रहा है। वहीं नगर निगम की फायर ब्रिगेड ने मशक्कत के बाद घंटों में आग पर काबू पाया।

PunjabKesari, Blast in Katni, Dal Mill, Boiler Blast, Madhya Pradesh, Lombatra Industrial Area

वहीं तहसीलदार मुनव्वर खान ने बताया कि जिन 8 लोगों को सुरक्षित बताया जा रहा है, पुलिस उनसे संपर्क कर उनके बयान दर्ज कर रही है। साथ ही मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है और शव परीक्षण कराया जा रहा है। साथ ही आग लगने का वास्तविक कारण पता कराया जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!