ताई हमारी मार्गदर्शक, पार्टी उनकी सहमति से उठाएगी अगला कदम- राकेश सिंह

Edited By suman, Updated: 05 Apr, 2019 04:18 PM

tai will guide our guide party with their consent next step

इंदौर सीट को लेकर सुमित्रा महाजन ने यह साफ कर दिया है कि, वे चुनाव नहीं लडे़ंगी। इससे उनके चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लग गया है। उन्होंने पत्र लिखकर कहा है असमंजस को दूर कर पार्टी प्रत्याशी घोषित करे। ताई की इस घोषणा से सियासत में हलचल मच गई है।...

इंदौर: इंदौर सीट को लेकर सुमित्रा महाजन ने यह साफ कर दिया है कि, वे चुनाव नहीं लडे़ंगी। इससे उनके चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लग गया है।उन्होंने पत्र लिखकर कहा है असमंजस को दूर कर पार्टी प्रत्याशी घोषित करे। ताई की इस घोषणा से सियासत में हलचल मच गई है। वहीं प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह का कहना है कि 'ताई की सहमति से पार्टी अगला कदम उठाएगी।'

PunjabKesari

दरअसल, इंदौर लोकसभा सीट से उम्मीदवार की घोषणा को लेकर हो रही देरी के चलते आखिरकार भाजपा सांसद सुमित्रा महाजन का धैर्य टूट गया और उन्होंने घोषणा कर दी कि मैं अब चुनाव नही लड़ूंगी। इधर ताई की इस घोषणा के बाद से बीजेपी में खलबली मच गई है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने इस मामले में कहा कि 'पहले भी कहा गया है कि ताई हमारी वरिष्ठ नेत्री है, लोकसभा में स्पीकर है इसलिए वो जो भी निर्णय करेगी सोच समझकर करेगी'।

PunjabKesari

ताई हम सभी की मार्गदर्शक हैं -राकेश सिंह
राकेश सिंह ने कहा कि ताई ने लंबे समय तक पार्टी में रहकर कार्यकर्ताओ का निर्वहन किया है वो हम सभी की मार्गदर्शक है और हम सब उनसे प्रेरणा लेते है। चुनाव न लड़ने के फैसले को लेकर अगर उन्होंने कुछ कहा है तो सोच समझकर कहा होगा। वही इंदौर लोकसभा सीट को लेकर पत्र के माध्यम से इसे घातक बताए जाने पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि ताई की सहमति से अगला कदम पार्टी उठाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!