2025 के हिसाब से बनेगा एयरपोर्ट का मास्टरप्लान, तैयारियां शुरू

Edited By suman, Updated: 11 Dec, 2018 12:40 PM

the airport s masterplan will be ready according to 2025

मध्यभारत के सबसे बड़े एयरपोर्ट का रूप ले चुके इंदौर एयरपोर्ट का विकास 2025 की जरूरत के हिसाब से होगा। इसके लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) की चार सदस्यीय कमेटी ने इंदौर में तीन दिन रहकर इसे लेकर विस्तृत रिपोर्ट...

इंदौर: मध्यभारत के सबसे बड़े एयरपोर्ट का रूप ले चुके इंदौर एयरपोर्ट का विकास 2025 की जरूरत के हिसाब से होगा। इसके लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) की चार सदस्यीय कमेटी ने इंदौर में तीन दिन रहकर इसे लेकर विस्तृत रिपोर्ट बनाई है। इधर, प्रबंधन भी यह मान रहा है कि जिला प्रशासन उसे 20 एकड़ जमीन इस सप्ताह सौंप देगा। इस साल अप्रैल से अक्टूबर तक इंदौर एयरपोर्ट से 17.25 लाख से अधिक यात्री सफर कर चुके हैं। 31 मार्च 2019 तक यह आंकड़ा 30 लाख के पार होगा।

PunjabKesari

कुछ सालों में इंदौर देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट की सूची में शामिल होगा। इधर, प्रबंधन को 20 एकड़ जमीन मध्यप्रदेश शासन ने दी है। इस हफ्ते यह जमीन अधिकृत रूप से एएआई प्रबंधन को मिल जाएगी। एयरपोर्ट विस्तार को लेकर प्लान बनाया जा रहा है। प्रबंधन के मुताबिक, एएआई की चार सदस्यीय टीम ने यहां व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के बाद रिपोर्ट तैयार की है, जिसे वे मुख्यालय में पेश करेंगे। एयरपोर्ट का नया मास्टर प्लान 2025 के हिसाब से होगा।


PunjabKesari

 दोगुनी होंगी फ्लाइटस 
 
ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के सचिव हेमेंद्रसिंह जादौन के अमुसार किसी भी एयरपोर्ट को लेकर हर साल 10 प्रतिशत की ग्रोथ मानी जाती है। इसमें उड़ान और यात्री संख्या शामिल है। पिछले डेढ़ साल में इंदौर ने लंबी ग्रोथ की है, जिसमें फ्लाइटों की संख्या 44 से बढ़कर 100 के पार हो गई है। अगले पांच सालों में हम 20 प्रतिशत ग्रोथ भी माने तो 2025 तक इंदौर से उड़ानों की संख्या 200 तक हो सकती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!