'हेमंत कटारे हनी ट्रैप कांड' की फिर होगी फाइल ओपन, अधिकारियों में मचा हड़कंप

Edited By suman, Updated: 15 Jan, 2019 11:39 AM

the file of hemant katare case will open

मध्य प्रदेश के सबसे चर्चित हेमंत कटारे हनी ट्रैप कांड की फाइल एक बार फिर से ओपन होने जा रही है। कांग्रेस की सरकार आते ही गृहमंत्री बाला बच्चन ने बीजेपी कार्यकाल के हुए मामले की फिर से जांच कराने के संकेत दिए हैं। नए सिरे से जांच होने पर आईजी,...

भोपाल: मध्य प्रदेश के सबसे चर्चित 'हेमंत कटारे हनी ट्रैप कांड' की फाइल एक बार फिर से ओपन होने जा रही है। कांग्रेस की सरकार आते ही गृहमंत्री बाला बच्चन ने इस मामले की फिर से जांच कराने के संकेत दिए हैं। नए सिरे से जांच होने पर आईजी, डीआईजी, एसपी और एएसपी रैंक के करीब 6 पुलिस अफसरों पर कार्रवाई की तलवार लटक सकती है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन ने कहा कि 'वे कांग्रेस के विधायक रहे हेमंत कटारे से बात करेंगे और जरूरत पड़ने पर इस मामले को फिर से देखेंगे।

PunjabKesari

बाला बच्चन के इस बयान ने उन पुलिस अधिकारियों की दिल की धड़कने बढ़ा दी हैं जो इस केस की जांच में शामिल थे। बता दें कि अटेर से कांग्रेस के विधायक रहे हेमंट कटारे की शिकायत पर भोपाल क्राइम ब्रांच ने सबसे पहले एक छात्रा पर ब्लैकमोलिंग का मामला दर्ज किया था। इसके बाद छात्रा ने जेल से एक पत्र डीआईजी धर्मेंद्र चौधरी को भेजा और रातों-रात हेमंत कटारे पर ही अपहरण और रेप का मामला दर्ज कर लिया गया।


PunjabKesari
 

अगर इस मामले की फिर से जांच होती है तो, भोपाल आईजी जयदीप प्रसाद, डीआईजी धर्मेंद्र चौधरी, एसपी राहुल लोढ़ा, एएसपी धर्मवीर यादव, एएसपी रश्मि मिश्रा, जेल अधीक्षक, महिला थाना टीआई और बजरिया थाने के टीआई पर कार्रवाई हो सकती है। मामले में भाजपा नेता अरविंद भदौरिया पर राजनीतिक षडयंत्र करने के आरोप भी लग चुके हैं। अब कांग्रेस की सरकार है और गृहमंत्री बच्चन के बयान के बाद पुलिस अधिकारियों पर गाज गिर सकती है।

 

 

 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!