राज्यपाल ने की दिक्षांत समारोह में शिरकत, योग्य छात्र-छात्राओं को दिए गोल्ड मैडल

Edited By ASHISH KUMAR, Updated: 01 Feb, 2019 07:00 PM

the governor has attended a gold medal for eligible students

अवधेश प्रताप सिंह विश्वविधालय का सातवां दीक्षांत समारोह का आयोजन शुक्रवार 1 फरवरी को विश्व विद्यालय के शम्भूनाथ सभागार में आयोजित हुआ। समरोह की अध्यक्षता मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने की। इस समारोह में उपाधि वितरण की गई व योग्य...

रीवा: अवधेश प्रताप सिंह विश्वविधालय का सातवां दीक्षांत समारोह का आयोजन शुक्रवार 1 फरवरी को विश्व विद्यालय के शम्भूनाथ सभागार में आयोजित हुआ। समरोह की अध्यक्षता मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने की। इस समारोह में उपाधि वितरण की गई व योग्य छात्र-छात्राओं को गोल्ड मैडल भी दिए गए।

PunjabKesari

समारोह में आचार्य बालकृष्ण को प्रबंध संकाय में दी लिट एवं डीआरडीओ के अध्यक्ष डा.सतीश रेड्डी को विजान संकाय में डीएससी की उपाधि से सम्मानित किया गया। इस दौरान 79 मेधावी छात्र छात्राओं को गोल्ड मैडल दिया गया | मंच पर पतंजलि के कुलपति बालकृष्ण स्वंय मौजूद रहे जबकि डॉ. सतीश रेड्डी के किसी कारण बस न आने पर अपने प्रतिनिधि को भेज कर उपाधि ग्रहण की।

PunjabKesari

राज्यपाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि जो उपाधियां वितरित की गई उसमें 80 प्रतिशत छात्रायें हैं। उन्होंने कहा कि भारत चार - पांच सालो में आगे बढ़ा है और अमेरिका , चीन , जापान से कम्पटीसन कर रहा है लेकिन शिक्षा के क्षेत्र में कम्पटीसन नहीं कर सकते हमारे पास सबकुछ है लेकिन संकल्प शक्ति नहीं है | सभी यूनिवर्सिटी मिलकर प्रयास करे कि शीर्ष 200 में मध्य प्रदेश की एक यूनिवर्सिटी जरूर आए।

PunjabKesari

राज्य पाल ने उपाधि पाने वाले छात्रों की अनुशासन हीनता को लेकर अपने उद्बोधन से फटकार लगाई क्योंकि कार्यक्रम के दौरान उपाधि पाने वाले छात्र अपनी जगह पर बैठकर गप्पे मार रहे थे। जो राज्य पाल को न गवार लगा | समारोह में बैठे आठवीं तक के छात्रों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ये बच्चे जब से समारोह चल रहा है तब से पूरे समारोह को शान्ति से देख रहे है और तालिया बजाकर उत्साह बढ़ा रहे है जबकि शायद इन्हें मालूम भी न होगा की यहां क्या चल रहा है वो क्यों बैठे है जबकि डिग्री धारक और सब जानते हुए भी बाते करते रहे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!