BSP की बढ़ती मुश्किलें, अब इन नेताओं ने थामा 'हाथ' का साथ

Edited By ASHISH KUMAR, Updated: 12 Mar, 2019 09:25 AM

the increasing difficulties of bsp these leaders now with the congress

लोकसभा चुनाव की औपचारिक घोषणा के साथ ही राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई। दल बदल का दौर जारी हो गया। हाल ही में बसपा का साथ छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए कार्यक्रताओं के कारण पार्टी को एक बड़ा झटका लगा था। उससे बसपा उभरी भी नहीं थी कि लगातार एक दूसरा...

भोपाल: लोकसभा चुनाव की औपचारिक घोषणा के साथ ही राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई। दल-बदल का दौर जारी हो गया। हाल ही में बसपा का साथ छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए कार्यक्रताओं के कारण पार्टी को एक बड़ा झटका लगा था। उससे बसपा उभरी भी नहीं थी कि लगातार एक दूसरा बड़ा झटका लगा है। बसपा के लगभग दो दर्जन नेता कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं। सीएम कमलनाथ ने सोमवार को अपने निवास पर खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी डॉ आनंद अहिरवार के साथ कई बसपा नेताओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। कांग्रेस में शामिल होने वालों में सेवालाल पटेल, जीवनलाल सिद्धार्थ, बलवान सिंह राजपूत, देवेेन्द्र कुमार चौरसिया समेत एक दर्जन नेता शामिल थे।

PunjabKesari

सीएम कमलनाथ ने बहुजन समाज पार्टी से छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए लोगों का सूत की माला पहनाकर उनका स्वागत किया और पार्टी का प्रतीक दुपट्टा पहनाकर उन्हें कांग्रेस पार्टी में शामिल किया। इस अवसर पर पन्ना के सपा के पूर्व नेता एवं किसान एवं मजदूर संघर्ष मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अब्दुल रमजान चैहान ने भी कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

PunjabKesari

इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि बीएसपी से आए पदाधिकारी मेरे परिवार के सदस्य हैं, बीएसपी के पदाधिकारी आज देश और प्रदेश का विकास करने वाली पार्टी की मुख्य धारा से जुड़े हैं, जिसका अपना एक इतिहास हैं। जो लोग डॉ. अंबेडकर के संविधान को बदलने की बात करते हैं, वह इस देश का भला नहीं कर सकते। बीएसपी के लोग कांग्रेस का नहीं, सच्चाई का साथ देने के लिए यहां आए हैं। उन्होंने 76 दिन की कांग्रेस सरकार का काम देखा है। हमारी सरकार वचन निभाने वाली सरकार होगी।  

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!