नर्मदापुरम में पर्यटकों का सफर हुआ मजेदार, जनशताब्दी एक्सप्रेस में Vistadome Coach की मिलेगी सुविधा

Edited By meena, Updated: 17 Aug, 2022 03:07 PM

the journey of tourists in narmadapuram was fun

नर्मदापुरम में मंगलवार को शहर को एक साथ कई सौगातें मिली। अब नर्मदापुरम में पर्यटक सुखद, आरामदायक और आनंददायक यात्रा का अनुभव ले सकेंगे। जिले में जनशताब्दी एक्सप्रेस में विस्टाडोम कोच शुभारंभ हुआ। जिससे पर्यटक ओब्दुल्लागंज (प्रस्तावित)- भीमबेटका...

नर्मदापुरम(गजेंद्र राजपूत): नर्मदापुरम में मंगलवार को शहर को एक साथ कई सौगातें मिली। अब नर्मदापुरम में पर्यटक सुखद, आरामदायक और आनंददायक यात्रा का अनुभव ले सकेंगे। जिले में जनशताब्दी एक्सप्रेस में विस्टाडोम कोच शुभारंभ हुआ। जिससे पर्यटक ओब्दुल्लागंज (प्रस्तावित)- भीमबेटका नर्मदापुरम - सलकनपुर मंदिर, पवित्र नर्मदा नदी का घाट इटारसी- तवा डेम सोहागपुर (प्रस्तावित) - मढ़ई (सतपुड़ा नेशनल पार्क),पिपरिया- पचमढ़ी जैसे कई स्थानों का विस्टाडोम कोच से लुत्फ उठा सकेंगे।



PunjabKesari

सांसद उदय प्रताप सिंह ने मंगलवार शाम को नवनिर्मित फुट ओवर ब्रिज, लिफ्ट का लोकार्पण और FOB का भूमि पूजन किया। FOB और लिफ्ट को लोकार्पण होने में डेढ़ साल का व्यक्त लगा। स्थानीय नागरिकों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए मण्डल के नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर नव निर्मित फुट ओवर ब्रिज पर दो लिफ्ट लगाई गई हैं।

PunjabKesari
इस लिफ्ट के लगने से यात्री आसानी से एफओबी पर और एफओबी से नीचे पहुंच सकेंगे। लिफ्ट रेल यात्रियों को विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों, गर्भवती महिलाओं को उनके बोर्डिंग पॉइंट तक आसानी से पहुंचाने में सहायक होगी।

PunjabKesari

इस लिफ्ट में लगभग 6 से 8 यात्री एक बार में आना-जाना कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त होशंगाबाद स्टेशन पर दूसरे नए फुट ओवर ब्रिज का भूमि पूजन हुआ। 3.54 करोड़ की लागत से FOB बनेगा। इस मौके पर विधायक नर्मदापुरम डॉ. सीतासरन शर्मा, विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, महिला मोर्चा (भाजपा), नर्मदापुरम माया नारोलिया, जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, अध्यक्ष नगर पालिक परिषद, नीतू यादव, अपर मण्डल रेल प्रबंधक योगेश कुमार सक्सेना, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक प्रियंका दीक्षित सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!