'उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा' की नई तारिख घोषित, इन जिलों में होगा एग्जाम सेंटर

Edited By suman, Updated: 23 Jan, 2019 12:33 PM

the new date of the higher secondary

परीक्षा से ठीक पहले निरस्त हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा की नई तारिख घोषित हो गई है। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 को संशोधित करते हुए नई तारिख घोषित की है। अब यह परीक्षा एक फरवरी से शुरू होगी। बोर्ड ने...

भोपाल: परीक्षा से ठीक पहले निरस्त हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा की नई तारिख घोषित हो गई है। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 को संशोधित करते हुए नई तारिख घोषित की है। अब यह परीक्षा एक फरवरी से शुरू होगी। बोर्ड ने परीक्षा का नया टाइम टेबल मंगलवार को जारी कर दिया। यह 20 शहरों में ऑनलाइन होगी।

PunjabKesari

पीईबी ने 29 दिसंबर 2018 से प्रस्तावित उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा और 19 जनवरी 2019 से प्रस्तावित माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा को निरस्त करते हुए एक माह बाद नई तिथि जारी होने की घोषणा की थी|  अब नई तिथि जारी करते हुए बताया गया कि यह परीक्षा अब 1 फरवरी को ली जाएगी| उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र 30 सितंबर 2018 तक जमा किए गए थे, ऑनलाइन परीक्षा पद्धति के माध्यम से 1 फरवरी 2019 को अब यह परीक्षा आयोजित की जाएगा। 

 


दो चरणों में होगी परीक्षा
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा एक माह के लिए स्थगित की गई उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा एक फरवरी से शुरू होगी। यह ऑनलाइन परीक्षा दो चरणों में होगी| पहला चरण सुबह 9:30 बजे से 12:00 बजे तक होगा और दूसरा चरण 2:30 बजे से 5:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।


PunjabKesari

20 शहरों में ऑनलाइन होगी परीक्षा
उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 20 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।  जिसमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, गुना, दमोह, कटनी, सीधी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, रीवा, सिवनी, खरगोन शामिल है।

पीईबी ने चुनाव के पहले उच्च माध्यमिक शिक्षक और माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का विज्ञापन जारी किया था। उच्च माध्यमिक शिक्षक के 19220 और माध्यमिक शिक्षक के 11374 पद हैं।  वर्ग-2 के लिए करीब 4.50 लाख और वर्ग-1 के लिए 2.25 लाख आवेदन आए हैं। वर्ग-2 में जहां 11,374 पदों के लिए परीक्षा होना है, वहीं वर्ग-1 के लिए 19,200 पद हैं।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!