लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही गरमाया सियासी माहौल, शिवराज-कमलनाथ ने दी प्रतिक्रिया

Edited By suman, Updated: 11 Mar, 2019 04:49 PM

the political atmosphere shivraj kamal nath reacted

देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है| चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राजनीतिक दलों का काउंटडाउन शुरू हो गया है| चुनाव की घोषणा के बाद नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं| चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनावों की तारीख का ऐलान करते ही...

भोपाल: देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। वहीं नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं। आयोग द्वारा लोकसभा चुनावों की तारीख का ऐलान करते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "लोकतंत्र का उत्सव, मतलब की चुनावों का मौसम गया। मैं आशा करता हूं कि यह चुनाव ऐतिहासिक साबित होगा"।
 

PunjabKesari


सीएम कमलनाथ ने भी दी प्रतिक्रिया
 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी प्रतिक्रियाएं दी है। सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा और जुमले-झूठे वादे वाली सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। कमलनाथ ने लिखा "लोकतंत्र के महापर्व के कार्यक्रम घोषित होने का स्वागत। अब समय आ गया है देश की जुमले-झूठे वादे वाली मोदी सरकार को उखाड़ फेकने का। अब समय आ गया है देश के विकास के लिये कांग्रेस को देश की सत्ता की चाबी सौपने का। मध्यप्रदेश की जनता इसमें प्रमुख भूमिका निभाएगी"।


PunjabKesari

 



जनता देगी मोदी का साथ-शिवराज
शिवराज ने कहा चुनाव की घोषणा के बाद कहा कि, 'बीजेपी तैयार है, हमारी सेना निकल चुकी है| हमें जनसमर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा हमें पूर्व विश्वास है एक गौरवशाली, वैभवशाली, शक्तिशाली देश के निर्माण के लिए मध्य प्रदेश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ देगी।' 
 

PunjabKesari

'हमारा संकल्प है 29 में से 29 सीटें मध्य प्रदेश में भाजपा जीतेगी और केंद्र में सरकार बनने के बाद नरेंद्र मोदीजी के गले में जो हार होगा उसमे 29 फूल मध्य प्रदेश के हों'।
 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!