परंपरा बचाने के लिए बैलगाड़ियों से रवाना हुई बारात, दुल्हन की विदाई भी बैलगाड़ी से

Edited By meena, Updated: 29 Feb, 2020 04:48 PM

the procession departed from bullock carts to save tradition

कौन दिशा में ले के चला रे बटुहिया.. जी हां 4 दशक पूर्व धूम मचाने वाली नदियां के पार फ़िल्म के इस गाने से बैलगाड़ियों पर निकली बारात का वो सीन जरुर याद आएगा। इसी फिल्म की तर्ज पर बुधवार 26 फरवरी को एक...

कटनी(संजीव वर्मा): कौन दिशा में ले के चला रे बटुहिया.. जी हां 4 दशक पूर्व धूम मचाने वाली नदियां के पार फ़िल्म के इस गाने से बैलगाड़ियों पर निकली बारात का वो सीन जरुर याद आएगा। इसी फिल्म की तर्ज पर बुधवार 26 फरवरी को एक दूल्हा सजकर तैयार हुआ और बारातियो के साथ अपनी दुल्हनियां को ब्याहने बैलगाड़ी पर सवार होकर बारात लेकर निकला और बैलगाड़ी पर ही दुल्हनियां लेकर आया।

PunjabKesari

आपने मध्य प्रदेश में अपने किसान पिता की ख्वाहिश पूरी करने के लिए हेलिकॉप्टर से बारात लेकर निकले दूल्हे के बारे में तो जरुर पढ़ा होगा लेकिन कटनी जिले में एक ऐसा भी दूल्हा है जिसने अपनी परंपरा को बरकरार रखने के लिए बैलगाड़ी से बारात निकाली। जी हां कहानी की तरह लगने वाला यह वाक्य रियल लाइफ में कटनी जिले के तहसील मुख्यालय बरही से महज 3 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत करौदीखुर्द में देखने की मिला।

PunjabKesari

करौदीखुर्द निवासी पेशे से इलेक्ट्रिशियन रामकिशोर जायसवाल उर्फ किशोरी के बेटे महेंद्र का विवाह ग्राम बिचपुरा में आरती से तय हुआ था। करौदी से बिचपुरा की दूरी महज 2 किलोमीटर है। फिजूलखर्ची से बचने व अपनी पुरानी परंपरा को जीवित रखने व इस विवाह समारोह को यादगार बनाने के लिए दूल्हे के पिता किशोरी व उसके मित्र कालिदास पांडेय ने बैलगाड़ियों से बारात ले जाने का निर्णय लिया।

PunjabKesari

फिर क्या था करीब दर्जनभर बैलगाड़ियों को बारात के लिए रंग-रोगन किया गया और 26 फरवरी को रात 7 बजे बारात बिचपुरा के लिए डीजे, बैंडबाजों व गुमुद की धुनों के बीच पूरे उत्साह व धूमधाम से रवाना हो गई। साथ ही विवाह कार्यक्रम संपन्न होने के उपरांत अगले दिन 27 फरवरी गुरुवार को दुल्हन की विदाई बैलगाड़ी में ही बिचपुरा गांव से उसके ससुराल करौदीखुर्द के लिए हुई। जिसमे कौन दिशा में ले के चला रे बटुहिया नदिया के पार फ़िल्म का गाना भी बजा। इस अनोखी बारात को देखने के लिए दूर दूर से लोग पहुंचे और हर तरफ बैलगाड़ी वाली बारात की चर्चा हो रही है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!