शिवराज की बढ़ती मुश्किलें, इस IAS को मुख्यमंत्री बनाने की उठ रही मांग

Edited By suman, Updated: 25 Oct, 2018 03:59 PM

the rising problems of shivraj rising demand for this ias

मध्य प्रदेश में 15 साल सत्ता में रहने वाली बीजेपी सरकार अब मध्य प्रदेश को समृद्ध बनाने के लिए जनता से ''आइडिया'' मांग रही है। बीजेपी ने प्रदेश की जनता को नारा दिया है ''आइडिया में है दम, पूरा करेंगे हम।'' चुनाव में वोट मांगने से पहले भाजपा आईडिया...

राजगढ़: मध्य प्रदेश में 15 साल सत्ता में रहने वाली बीजेपी सरकार अब मध्य प्रदेश को समृद्ध बनाने के लिए जनता से 'आइडिया' मांग रही है। बीजेपी ने प्रदेश की जनता को नारा दिया है 'आइडिया में है दम, पूरा करेंगे हम।' चुनाव में वोट मांगने से पहले भाजपा आईडिया मांग रही है, जबकि चुनावी परिणाम तय करेंगे कि अगली सरकार किसकी होगी। अब सवाल खड़े होते हैं अगर भाजपा सरकार बनाने में सफल नहीं होती है तो लोगों द्वारा भेजे गए सुझावों का क्या होगा। 

PunjabKesari

अग्रवाल को बनाओ मुख्यमंत्री 
समृद्ध मध्य प्रदेश के लिए बीजेपी के पास रोचक सुझाव भी पहुंच रहे हैं, कोई भाजपा की नीतियों पर सवाल उठा रहा है तो कोई मुख्यमंत्री बदलने की बात कर रहा है। एक व्यक्ति ने ऐसे ही अपने सुझाव में एक आईएएस अधिकारी को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है। अपना आईडिया देते हुए इस शख्स ने कहा विवेक अग्रवाल को मुख्यमंत्री बनाना है।  इसके जवाब में आया आपके सुझाव के लिए धन्यवाद। 

PunjabKesari

कांग्रेस ने खोली पोल 
कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने इस अभियान की पोल खोलने के लिए व्हाट्सप नंबर पर अपना सुझाव की जगह सिर्फ प्रश्नवाचक चिन्ह सेंड किया तब रिप्लाई में जो सन्देश आया वो चौकाने वाला था।  इसमें लिखा था 'आपके शानदार आईडिया के लिए आपको धन्यवाद'। साफ़ है कि सुझाव और आईडिया को देखने और पढ़ने के लिए कोई टीम नहीं लगी है, सिर्फ एक ऑटो रिस्पॉन्डर लगाया हुआ है, जिसमे सभी को जवाब में एक ही संदेश पहुंच रहा है।  ताकि आईडिया भेजने वाले को तसल्ली रहे। कांग्रेस ने सवाल उठाये हैं कि चुनावी समय में भाजपा का यह अभियान सिर्फ एक जुमला है और औपचारिकता है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!