भ्रष्टाचार का अनोखा मामला, पढ़कर हो जाओगे हैरान

Edited By ASHISH KUMAR, Updated: 20 Dec, 2018 03:14 PM

the unique case of corruption 10 acres of waste wasted from the canal breakdown

जिले के पिपराड़ी गांव में भ्रष्टाचार का अनोखा मामला सामने आया है। जहां सिर्फ कुछ महीनें पहले बनाई नहर का बड़ा हिस्सा टूट कर बह गया है। जिससे आसपास की करीब दस एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो गई है। वहीं एक दर्जन गांव के किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं...

डिंडौरी: जिले के पिपराड़ी गांव में भ्रष्टाचार का अनोखा मामला सामने आया है। जहां सिर्फ कुछ महीनें पहले बनाई नहर का बड़ा हिस्सा टूट कर बह गया है। जिससे आसपास की करीब दस एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो गई है। वहीं एक दर्जन गांव के किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा।जिससे लोगों मे काफी रोष है। इसी के चलते शहपुरा एसडीएम अमिक बम्हौरिया के पास शिकायत लेकर पहुंचे। जिस पर एसडीएम ने सख्ती दिखाते हुए जलसंसाधन विभाग एवं ठेकेदार के खिलाफ नोटिस जारी कर कार्यवाही की बात कही है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, जिले में सिंचाई का रकबा बढ़ाने के उद्देश्य से 269 करोड़ की लागत से बिलगढ़ा बांध परियोजना बनाई गई थी, ताकि करीब 100 गावों के हजारों किसान इस सिंचाई परियोजना का लाभ ले सके। इस उद्देश्य से 9980 हेक्टेयर रकबे को सिंचित करने सिलगी एवं सिलहटी नदी को जोड़कर बांध और नहरों का निर्माण कराया गया था। लेकिन जलसंसाधन विभाग के अधिकारी और ठेकेदारों द्वारा मिलीभुगत कर नहर का घटिया निर्माण कराया गया।

PunjabKesari

जिसके कारण कुछ महीने पहले बनी नहर जगह-जगह से टूट गई है और कई जगहों पर पूरी की पूरी नहर ही धाराशाई हो गई है। जिसका खामियाजा इलाके के किसानों को उठाना पड़ रहा है। 
 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!