चोर ने उड़ाया 10 लाख की ज्वैलरी से भरा बैग, चंद घंटो में पुलिस ने धर-धबोचा

Edited By ASHISH KUMAR, Updated: 29 Nov, 2018 11:55 AM

thieves carried a jewelery worth rs 10 lakh police lobbied for a few hours

मुंबई जयपुर सुपरफास्ट ट्रेन के सेकण्ड एसी कोच से करीब 10 लाख की ज्वेलरी से भरा बैग उड़ाने...

रतलाम: मुंबई जयपुर सुपरफास्ट ट्रेन के सेकण्ड एसी कोच से करीब 10 लाख की ज्वेलरी से भरा बैग उड़ाने वाले हाईटेक चोर को आरपीएफ और जीआरपी ने बारह घण्टों के भीतर दबोचने में सफलता प्राप्त की है।

PunjabKesari
 

जानकारी के अनुसार, कोट निवासी उद्योगपति सुनील बाफना मंगलवार को मुंबई जयपुर सुपरफास्ट ट्रेन से कोटा जा रहा था। वह ट्रेन के सेकण्ड एसी कोच से यात्रा कर रहा था। उसके बैग में 10 लाख रुपए से अधिक मूल्य की ज्वेलरी थी। बाफना के सामने वाली बर्थ पर सवार व्यक्ति रतलाम स्टेशन पर उतर गया। कोटा पंहुचकर जब बाफना उतरने लगा,तब उन्हें पता चला कि ज्वेलरी से भरा बैग गायब है। चोरी की रिपोर्ट बाफना ने कोटा में दर्ज कराई। कोटा आरपीएफ ने तुरंत रतलाम आरपीएफ से सम्पर्क किया और घटना की जांच शुरु की। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि बाफना के सामने वाली बर्थ पर सवार व्यक्ति ही बैग लेकर उतरा था। यह हाईटेक चोर कन्फर्म रिजर्वेशन लेकर ही चल रहा था। रतलाम स्टेशन पर उतरने के बाद चोर ने पूरा दिन किसी होटल में गुजारा और शाम को रतलाम से निकलने की फिराक में फिर से स्टेशन पंहुचा।वहां पहुंचते ही उक्त चोर को आरपीएफ ने धर दबोचा और उससे ज्वेलरी भी बरामद कर ली। आरपीएफ आरोपी से अन्य चोरी के मामलों में भी पूछताछ कर रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!